इंदौर: बस से सफर करने वालों को नए साल पर बड़ी सौगात मिलने वाली है. दरअसल, इंदौर में प्रदेश का सबसे आधुनिक आईएसबीटी बनकर तैयार हो गया है. जिसकी शुरुआत नए साल से हो जाएगी. यहां से यात्रियों को देश के विभिन्न राज्यों को लिए बसें मिल सकेंगी. बता दें कि यहां से करीब 186 बसें संचालित होगी, जो गुजरात, राजस्थान और दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों के लिए चलाने को लेकर सहमति बन गई है.
इन राज्यों के लिए चलेगी 186 बसें
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को कुमेड़ी स्थित आईएसबीटी के संचालन को लेकर बस ऑपरेटर के साथ बैठक की थी. इस बैठक में इंदौर से गुजरात, राजस्थान और दिल्ली क्षेत्र के लिए लगभग 186 बसों को चलाने को लेकर सहमति बन गई है. जिसके लिए एक प्लान भी तैयार किया गया है. वहीं निजी बसों को आईएसबीटी के पास ही खड़े करने के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा स्थान मुहैया कराने को लेकर भी सहमति भी बन गई है.
आईएसबीटी से गुजरात, राजस्थान और दिल्ली क्षेत्र में जाने वाली 186 बसों होंगी संचालित।
— Collector Indore (@IndoreCollector) December 24, 2024
कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में बस संचालकों की बैठक सम्पन्न।
Read more: https://t.co/RhavzmvbZr#JansamparkMP #indore #इंदौर pic.twitter.com/Ekz6Q5z0Qc
यात्रियों को नहीं होना होगा परेशान
अब ऐसी स्थिति में शहर के विजयनगर, लवकुश चौराहा, बायपास, देवास नाका और नवलखा बस स्टैंड सहित गंगवाल बस स्टैंड से चलने वाली बसें एक ही स्थान से यात्रियों को मिल सकेंगी. इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ राम प्रकाश अहिरवार ने बताया कि "आईएसबीटी की कनेक्टिविटी इंदौर के सुपर कॉरिडोर और एयरपोर्ट से भी रहेगी. वहीं उज्जैन से भी टर्मिनल का सीधा कनेक्शन रहेगा, जहां से उज्जैन के लिए लगातार बसें उपलब्ध होगी."
सिटी बस, ऑटो रिक्शा भी मिलेंगे
अंतर्राज्यीय बसों के आईएसबीटी से चलने के कारण शहर में स्थानीय स्तर पर चलने वाले लोक परिवहन के तमाम विकल्पों की कनेक्टिविटी भी आईएसबीटी से रहेगी. जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में सुविधा होगी. इंदौर के कुमेड़ी में करीब 15 एकड़ क्षेत्र में आईएसबीटी को मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के आधार पर तैयार किया गया है. यहां से रोजाना 80000 यात्री महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश सहित अन्य स्थानों के लिए बस से यात्रा कर सकेंगे.
- 100 करोड़ का बस स्टैंड इंदौर में देगा फॉरेन फीलिंग, वर्ल्ड क्लास ISBT में दुनिया भर की लग्जरी
- 200 बसों के खड़े होने की जगह, शॉपिंग सेंटर और रेस्टोरेंट, इंदौर में एयरपोर्ट जैसा वर्ल्ड क्लास बस टर्मिनस
बस स्टैंड में मिलेगी ये सुविधाएं
कुमेड़ी आईएसबीटी में 300 फोर व्हीलर वाहनों के पार्किंग की सुविधा है. वहीं बस के ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए रेस्ट रूम और यात्रियों के लिए अलग-अलग टिकट विंडो तैयार किए गए हैं. इसके अलावा मेडिकल शॉप समेत 32 अन्य दुकानें भी तैयार की गई हैं. जहां से यात्री अपनी सुविधा के अनुसार खरीदी कर सकेंगे. वहीं खानपान की सुविधा के लिए 4 बड़े रेस्टोरेंट यहां बनाए गए हैं. इसके अलावा ई रिक्शा और अन्य वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट भी तैयार किए गए है. यहां से इंदौर से विभिन्न स्थानों के लिए हर 5 मिनट में बस उपलब्ध हो सकेगी.