मुरैना। जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेड़ातोर के सरपंच पति की दबंगई का मामला सामने आया है, जिसमें सरपंच पति ने मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता सियाराम शाक्य को अपने घर बुलाकर उसकी पिटाई कर दी है. जिसके बाद आक्रोशित शाक्य समाज के सैकड़ों ग्रामीणों ने कैलारस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. सरपंच पति ने भी सियाराम शाक्य और उसके भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
सियाराम शाक्य ने कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत खेड़ातोर मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत मुरैना कलेक्टर से की थी. जिससे बौखलाए सरपंच पति ने शिकायतकर्ता सियाराम शाक्य को अपने घर बुलाकर भाइयों सहित मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी. जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों ने मौके पर 100 डायल को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने सरपंच पति राम खिलाड़ी धाकड़ के विरोध में कैलारस थाने पहुंचकर उसके और उसके दो भाइयों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. साथ ही जान से मारने की धमकी देने और एससी-एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कराया है.
इस मामले में सरपंच पति राम खिलाड़ी धाकड़ ने भी कैलारस थाने में सियाराम शाक्य सहित उसके अन्य परिजनों पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है.