मुरैना। बानमौर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-3 पर एक कंटेनर में आग लग गई. हादसे में कंटेनर में रखी 7 कारें जलकर खाक हो गईं, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है.
ASP आशुतोष बागरी ने बताया कि यह कंटेनर चेन्नई से उत्तराखंड के रूद्रपुर जा रहा था, जिसमें 7 कार रखी हुई थीं. कंटेनर में कुछ खराबी होने की वजह से ड्राइवर ने उसे ठीक करवाकर सड़क किनारे ही छोड़ दिया था और वो रात गुजारने के लिए एक होटल में रुक गया था. सुबह जैसे ही उसने वाहन स्टार्ट किया, उसमें से धुआं उठने लगा. धुएं को देखकर चालक बाहर आ गया और देखते-ही-देखते पूरा कंटेनर धूं-धूं कर जल गया.
वहीं चश्मदीद ने बताया कि तेज हवा चलने की वजह से हाईटेंशन लाइन के वायर कंटेनर से टकरा गए, जिससे कंटेनर में आग लग गई. इस आग में कंटेनर में रखी 7 कार जलकर खाक हो गईं. बानमौर थाना पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है.