मुरैना। जिले में ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय युवा संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन दिसंबर माह में मुरैना में आयोजित होने जा रहा है जिसकी तैयारियों को लेकर बैठक गोपाल गार्डन में आयोजित की गई. जिसमें ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा मौजूद रहे. इस बैठक में चंबल संभाग के अध्यक्ष के रूप में देवेंद्र मुद्गल का मनोनयन किया गया व श्योपुर और मुरैना जिले के जिला अध्यक्षों को भी मनोनित कर घोषणा की गई.
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि दिसंबर माह में मुरैना जिले में होने वाले संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन दो दिवसीय होगा जिसमें देशभर से पदाधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों में समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शीर्ष लोगों को आमंत्रित किया जाएगा और साथ ही इस बैठक में केंद्र सरकार के मंत्री व राज्य सरकार के मंत्री सहित राजनीतिक क्षेत्रों में उच्च पदों पर आसीन लोगों के साथ-साथ ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि इस बैठक में समाज को संगठित करने व समाज को सशक्त बनाने के लिए और शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करने व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए विचार विमर्श कर रणनीतियां बनाई जाएगी.