मुरैना। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के पिता अमर सिंह का कोरोना संक्रमित होने के बाद कल रात को निधन हो गया, वे 93 वर्ष के थे. अमर सिंह पांच दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आए थे, इसके बाद ग्वालियर के जेएच हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां कल शनिवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली.
आज मुरैना में उनके पैतृक गांव सुज्जनपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां वीडी शर्मा के बड़े भाई राधेश्याम शर्मा ने मुखाग्नी दी. अंतिम संस्कार के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से ग्वालियर अस्पताल से आए चार कर्मचारी सहित प्रदेश अध्यक्ष और भाई ने पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार किया.
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सहित चंबल संभाग के संगठन मंत्री केशव सिंह भदौरिया, ग्वालियर संभाग के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्य मंत्री गुर्राज दंडोतिया, पूर्व विधायक रघुराज कंसाना, कमलेश जाटव, सूबेदार सिंह राजौधा, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और श्योपुर जिला अध्यक्ष सहित अन्य नेता पहुंच कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था.