ETV Bharat / state

भोजपुरी फिल्म की नई Sensation वैशाली शर्मा, एमपी से बिहार तक लगाएंगी आग, आ रही 'बहू मांगे इंसाफ' - vaishali sharma movie

मुरैना-चंबल वह इलाका है जहां कई मान्यताओं और कुरीतियों के चलते बेटियों की संख्या बेटों से कम है, बदलते समय ने अब इस इलाके के लोगों को जागरूक किया है, इसी का परिणाम है कि, यहां की बेटियां अब चंबल का नाम दुनिया में रोशन कर रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 7:32 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 8:17 PM IST

चंबल की बेटी भोजपुरी फिल्मों में बिखेरेगी जलवे

मुरैना। जिस चंबल की पहचान यहां के बीहड़ और डकैत हुआ करते थे आज वो पहचान बदल रही है. चम्बल में जहां कभी बेटियों को अभिशाप माना जाता था आज उसी माटी से निकली बेटियां चम्बल का नाम देश और दुनिया मे ऊंचा कर रही हैं. बेटियां खेल कूद,पढ़ाई में तो नाम रोशन कर ही रही है. इसके साथ ही अब सिनेमा के बड़े पर्दे पर भी अपने जलवे बिखेर रही है. मुरैना की बेटी ने फिल्म इंडस्ट्रीज में अपनी सफलता का परचम लहराया है. वैशाली शर्मा की पहली भोजपुरी फिल्म 'बहू मांगे इंसाफ' जल्द रिलीज हो रही है. इसमें वैशाली का मुख्य किरदार है.

हीरोइन बनने की यात्रा: वैशाली का मन फिल्मों इंडस्टी में जाने का नहीं था, पर कहते हैं कि किश्मत आपको कहां ले जाएगी ये कोई नहीं जानता. वैशाली की मुरैना से बिहार में हीरोइन बनने की यात्रा बड़ी ही दिलचस्प है. कोरोना काल मे वैशाली ने घर पर ही सोशल मीडिया पर महिला हिंसा और देश भक्ति संबंधित छोटे छोटे वीडियो बनाकर डालना शुरू किया. जिसमें एक देशभक्ति के गाने पर बनाये गए वीडियो को देख कर डायरेक्टर विकल कुमार ने उनसे संपर्क किया. इसके बाद सफर शुरू हुआ मुरैना से बिहार तक का.

bhojpuri film star Morena Vaishali Sharma
वैशाली शर्मा का परिवार

सोशल मीडिया से ऑफर: वैशाली शर्मा ने बताया कि, कोरोनाकाल के बाद जब मुझे दिल्ली में रहने वाले डायरेक्टर कुमार विकल ने लीड रोल ऑफर किया. वैशाली ने इस रोल के लिए हामी भर ली, लेकिन लोगों ने डिमोलाइज करना शुरू किया कि लड़की होकर कहां बिहार में शूटिंग करने जाओगी. वहां के हालात अकेली लड़की के अनुकूल नहीं है. वैशाली बताती हैं कि, एक बार तो मैं भी हतोत्साहित हो गई और डायरेक्टर को मूवी में काम करने से इनकार कर दिया, लेकिन मेरे मम्मी प्रतिभा शर्मा और पापा रमेशचंद्र शर्मा ने मुझे हौसला दिया और मैने बिहार जाकर 15 दिन की शूटिंग पूरी की.

MP Film Tourism: यहां पर है फिल्म मेंकिंग के लिए बेस्ट लोकेशन, देश का फिल्म डेस्टिनेशन बन रहा MP

परिवार का मिला साथ: शहर के गोपालपुरा में रहने वाले रमेशचंद्र शर्मा ग्वालियर में PHE विभाग में नौकरी करते हैं. इनकी मां प्रतिभा शर्मा हाउस वाइफ है. इनकी 4 बेटियां और एक बेटा हैं, लेकिन इन्होने बेटियों को बेटे से कम नहीं समझा. इनकी दूसरे नंबर की 24 वर्षीय बेटी वैशाली शर्मा जो की SBI लाइफ इंसयोरेन्स में पार्ट टाइम जॉब भी करती है. बेटी की सफलता से परिजनों के साथ साथ रिश्तेदारों में भी खुशी का माहौल है.

चंबल की बेटी भोजपुरी फिल्मों में बिखेरेगी जलवे

मुरैना। जिस चंबल की पहचान यहां के बीहड़ और डकैत हुआ करते थे आज वो पहचान बदल रही है. चम्बल में जहां कभी बेटियों को अभिशाप माना जाता था आज उसी माटी से निकली बेटियां चम्बल का नाम देश और दुनिया मे ऊंचा कर रही हैं. बेटियां खेल कूद,पढ़ाई में तो नाम रोशन कर ही रही है. इसके साथ ही अब सिनेमा के बड़े पर्दे पर भी अपने जलवे बिखेर रही है. मुरैना की बेटी ने फिल्म इंडस्ट्रीज में अपनी सफलता का परचम लहराया है. वैशाली शर्मा की पहली भोजपुरी फिल्म 'बहू मांगे इंसाफ' जल्द रिलीज हो रही है. इसमें वैशाली का मुख्य किरदार है.

हीरोइन बनने की यात्रा: वैशाली का मन फिल्मों इंडस्टी में जाने का नहीं था, पर कहते हैं कि किश्मत आपको कहां ले जाएगी ये कोई नहीं जानता. वैशाली की मुरैना से बिहार में हीरोइन बनने की यात्रा बड़ी ही दिलचस्प है. कोरोना काल मे वैशाली ने घर पर ही सोशल मीडिया पर महिला हिंसा और देश भक्ति संबंधित छोटे छोटे वीडियो बनाकर डालना शुरू किया. जिसमें एक देशभक्ति के गाने पर बनाये गए वीडियो को देख कर डायरेक्टर विकल कुमार ने उनसे संपर्क किया. इसके बाद सफर शुरू हुआ मुरैना से बिहार तक का.

bhojpuri film star Morena Vaishali Sharma
वैशाली शर्मा का परिवार

सोशल मीडिया से ऑफर: वैशाली शर्मा ने बताया कि, कोरोनाकाल के बाद जब मुझे दिल्ली में रहने वाले डायरेक्टर कुमार विकल ने लीड रोल ऑफर किया. वैशाली ने इस रोल के लिए हामी भर ली, लेकिन लोगों ने डिमोलाइज करना शुरू किया कि लड़की होकर कहां बिहार में शूटिंग करने जाओगी. वहां के हालात अकेली लड़की के अनुकूल नहीं है. वैशाली बताती हैं कि, एक बार तो मैं भी हतोत्साहित हो गई और डायरेक्टर को मूवी में काम करने से इनकार कर दिया, लेकिन मेरे मम्मी प्रतिभा शर्मा और पापा रमेशचंद्र शर्मा ने मुझे हौसला दिया और मैने बिहार जाकर 15 दिन की शूटिंग पूरी की.

MP Film Tourism: यहां पर है फिल्म मेंकिंग के लिए बेस्ट लोकेशन, देश का फिल्म डेस्टिनेशन बन रहा MP

परिवार का मिला साथ: शहर के गोपालपुरा में रहने वाले रमेशचंद्र शर्मा ग्वालियर में PHE विभाग में नौकरी करते हैं. इनकी मां प्रतिभा शर्मा हाउस वाइफ है. इनकी 4 बेटियां और एक बेटा हैं, लेकिन इन्होने बेटियों को बेटे से कम नहीं समझा. इनकी दूसरे नंबर की 24 वर्षीय बेटी वैशाली शर्मा जो की SBI लाइफ इंसयोरेन्स में पार्ट टाइम जॉब भी करती है. बेटी की सफलता से परिजनों के साथ साथ रिश्तेदारों में भी खुशी का माहौल है.

Last Updated : Feb 4, 2023, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.