मुरैना। चंबल में रेत माफिया किस तरह से पुलिस और प्रशासन पर हावी होते जा रहे हैं, इसके तो कई उदाहरण सामने आते रहते हैं. ताजा मामले एक ऑडियो वायरल होने का सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है की एक रेत माफिया और वन आरक्षक के बीच अवैध रेत भंडारण के मामले में हुई एफआईआर से नाम हटवाने को लेकर डील हो रही है. ऑडियो वायरल होने के बाद डीएफओ अमित बंसत ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
ऑडियो वनकर्मी राजकुमार और एक रेत माफिया का बताया जा रहा है. ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि वनकर्मी किस तरह से रेत माफियाओं से मिलकर इस अवैध खनन में सहयोग कर रहा है. ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि वनकर्मी एक रेत माफिया से FIR से नाम हटाने को लेकर पैसों की डील कर रहा है. हालांकी ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता.
यह कोई पहला मामला नहीं है, चंबल में आए दिन रेत माफियाओं के कारनामों के उदाहरण सामने आते रहते हैं, जिसमें सरकारी लोगों की संलिप्तता होती है. अब देखना होगा इस मामने की जांच में क्या निकलता है और क्या कार्रवाई होती है.