मुरैना। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन के व्यापारियों ने बाजार में जाकर अपनी-अपनी दुकानें खोल लीं. जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस सीएसपी और थाना प्रभारी पुलिस बल के सहित मौके पहुंचे और सभी दुकानदारों की वीडियोग्राफी कराकर 10 दुकानदारों के खिलाफ 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही सभी दुकानदारों को हिदायद भी दी है कि जब तक कंटेनमेंट जोन को 21 दिन पूरे नहीं हो जाते है, तब तक आप लोग दुकानें न खोलें.
कलेक्टर ने आदेश दिया है कि कंटेनमेंट जोन को 21 दिन नहीं हो जाते है, तब तक कोई दुकानदार अपनी दुकानें न खोले. वहीं पुलिस भी बाजार में अलग अलग जगहों पर पॉइंट लगाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दे रही है.