मुरैना। रामपुर के पूर्व जारोली में 15 दिन पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस आरोपी सुगन लाल कुशवाह के घर पहुंची. जहां आरोपी फरार पाया गया. मौके से उसकी पत्नी को पुलिसकर्मी पूछताछ के लिए थाने ले गए. पत्नी से पूछताछ के दूसरे दिन आरोपी जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के गुस्साए परिजनों ने शव को थाने में रखकर जमकर हंगामा किया.
परिजनों ने शव को थाने में रखकर चक्का जाम किया, स्थिति को बिगड़ता देख पहाड़गढ़, सबलगढ़, कैलारस के अलावा बाहर से अतरिक्त पुलिस बल बुला लिया गया. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को समझाने के बाद चक्का जाम खुलवाया गया. हालांकि इसके बाद भी परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. परिजन पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई मांग की. इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने थाना प्रभारी, हेड कांस्टेबल के सिंह, आरक्षक सुरेश शुक्ला, श्रीधर रावत को लाइन अटैच कर दिया है.