मुरैना। शराब तस्करी के मामले में फरार पार्षद गब्बर जाटव को गिरफ्तार करने में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने सफलता हासिल की है. दो दिन पहले नगर निगम के वार्ड नंबर 20 के पार्षद गब्बर जाटव के घर पर दबिश देकर पुलिस ने 31 पेटी अवैध शराब जब्त की थी, जिसकी कीमत एक लाख 60 हजार रुपए आंकी गई थी.
पुलिस की कार्रवाई के दौरान पार्षद मौके से फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने पार्षद के भाई और दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया था. तब से पुलिस को फरार मुख्य आरोपी पार्षद गब्बर जाटव की तलाश थी. आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गब्बर जाटव सिंगल बस्ती में देखा गया है. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने सिंगल बस्ती से पार्षद गब्बर जाटव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पार्षद गब्बर जाटव के अंतर राज्य शराब तस्कर गिरोह से संबंध हैं, जिसको लेकर पुलिस गब्बर से पूछ्ताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-सिंधिया के ग्वालियर-चंबल दौरे पर कांग्रेस का तंज, कहा- आवाम का आक्रोश देख भयभीत हैं 'महाराज'
विधानसभा उपचुनाव को लेकर SP ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसको लेकर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय चानना ने मुखबिर की सूचना पर 6 सितंबर को सिंगल बस्ती स्थित नगर निगम के वार्ड नंबर 20 के निर्दलीय पार्षद गब्बर जाटव के घर से अवैध शराब की 31 पेटी जब्त की थी.
जानें मामला-
- पुलिस को जानकारी मिली थी कि निर्दलीय पार्षद गब्बर जाटव के घर अवैध शराब का भंडारण हो रहा है.
- 6 सितंबर को पुलिस ने पार्षद गब्बर जाटव के घर से 31 पेटी शराब जब्त की थी.
- जब्त की गई शराब की कीमत एक लाख 60 हजार रुपए के आस-पास बताई गई थी.
- जानकारी के मुताबिक राजस्थान से मुरैना में लाई गई थी शराब.
- पुलिस ने गब्बर जाटव के दोनों बेटों सहित उसके भाई को भी गिरफ्तार किया था.
- बताया जा रहा है कि गब्बर जाटव मुरैना नगर निगम महापौर अशोक अर्गल के खास हैं.