मंदसौर। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान कई राज्यों में दिहाड़ी मजदूर और कामकाज के लिए गए हजारों लोग वहीं फंस गए हैं. शासन के आदेश के बाद तमाम राज्य सरकारें, अब उन्हें काफी सुरक्षित माहौल में अपने-अपने ठिकानों पर पहुंचाने का काम कर रही हैं. मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिले में भी करीब साढ़े 3 हजार मजदूर दूसरे राज्यों से आए थे. जो लॉकडाउन के मद्देनजर यहीं फंस गए.
प्रशासन ने आज उन्हें राजस्थान के अधिकारियों की मदद से अपने घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है. उधर तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक से राजस्थान की ओर जाने वाले लोगों के लिए भी मध्यप्रदेश और राजस्थान के अधिकारियों ने 62 बसों के जरिए उन्हें अपने राज्यों की ओर रवाना किया है.
ईटीवी भारत की टीम से प्रतापगढ़ कलेक्टर डॉ प्रीति जोरवाल ने बताया कि सभी मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है. सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें अपने-अपने घर रवाना कर दिया जाएगा. वहीं एसपी नीता अवाना ने बताया कि इन लोगों की सुरक्षा के लिए करीब 100 जवान तैनात किए गए हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरा एहतियात बरता जा रहा है.