मंदसौर। जिले के दलोदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में सात और लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. भारी कोहरे के कारण अफजलपुर रोड पर खेड़ा हनुमान गेट के पास एक जीप और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. वहीं इस घटना में जीप में सवार बुजुर्ग महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जीप में सवार तमाम लोग करजू गांव के निवासी हैं. अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गांव बढ़िया जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया. घायल हुए सात लोगों में से दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.