ETV Bharat / state

मंदसौर में कई जगहों पर बरसे बदरा, किसानों ने शुरू की बुआई की तैयारियां - मंदसौर

मंदसौर के तीन तहसीलों में 15 घंटे तक रिमझिम बारिश हुई. बारिश के बाद मौसम में ठंडक है. वहीं किसानों ने खरीफ की फसल की बुआई शुरू करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं

बारिशमंदसौर में बारिश हुई
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 5:04 PM IST

मंदसौर। प्री-मानसून चलते पिछले 15 घंटों के अंदर जिले की 3 तहसीलों में लगातार बारिश हुई है. मंदसौर, दलोदा और सीतामऊ तहसीलों में कई जगह की जमीन बारिश से लगभग 8 इंच गीली हो गई है. वहीं अच्छी बारिश से इलाके के किसानों में खुशी का माहौल है.

मंदसौर मे प्री मानसून


बारिश को देखने के बाद किसानों ने खरीफ फसलों की बुआई की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जबकि कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को फिलहाल बीजों की बुआई नहीं करने की सलाह दी है. बता दें कि जिले में कल रात से लगातार 15 घंटे तक रिमझिम बरसात हुई. हल्की बरसात के बाद मौसम में ठंडक है.


किसानों ने अपने खेतों पर पहुंचकर जमीन की नमी का परीक्षण किया. उन्होंने बताया कि वातावरण में हुई ठंडक और मौसम के हालात के बाद वे सोयाबीन, मक्का, उड़द और मूंगफली की फसलों की बुआई करेंगे. मंदसौर जिले में पिछले 15 घंटों के दौरान हुई 4 इंच बरसात को कृषि विभाग के अधिकारियों ने प्री मानसून की बरसात बताया है. उपसंचालक डॉक्टर अजीत सिंह राठौर ने इस बरसात को खेती-किसानी के लिहाज से काफी अच्छा बताया है, लेकिन उन्होंने किसानों को फिलहाल बीजों की बुआई नहीं करने की सलाह दी है.

मंदसौर। प्री-मानसून चलते पिछले 15 घंटों के अंदर जिले की 3 तहसीलों में लगातार बारिश हुई है. मंदसौर, दलोदा और सीतामऊ तहसीलों में कई जगह की जमीन बारिश से लगभग 8 इंच गीली हो गई है. वहीं अच्छी बारिश से इलाके के किसानों में खुशी का माहौल है.

मंदसौर मे प्री मानसून


बारिश को देखने के बाद किसानों ने खरीफ फसलों की बुआई की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जबकि कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को फिलहाल बीजों की बुआई नहीं करने की सलाह दी है. बता दें कि जिले में कल रात से लगातार 15 घंटे तक रिमझिम बरसात हुई. हल्की बरसात के बाद मौसम में ठंडक है.


किसानों ने अपने खेतों पर पहुंचकर जमीन की नमी का परीक्षण किया. उन्होंने बताया कि वातावरण में हुई ठंडक और मौसम के हालात के बाद वे सोयाबीन, मक्का, उड़द और मूंगफली की फसलों की बुआई करेंगे. मंदसौर जिले में पिछले 15 घंटों के दौरान हुई 4 इंच बरसात को कृषि विभाग के अधिकारियों ने प्री मानसून की बरसात बताया है. उपसंचालक डॉक्टर अजीत सिंह राठौर ने इस बरसात को खेती-किसानी के लिहाज से काफी अच्छा बताया है, लेकिन उन्होंने किसानों को फिलहाल बीजों की बुआई नहीं करने की सलाह दी है.

Intro:मंदसौर ।प्री मानसून के कारण पिछले 15 घंटों के दौरान जिले की 3 तहसीलों में जोरदार बारिश हुई है ।मंदसौर ,दलोदा और सीतामऊ तहसीलों में कई जगह जमीन लगभग 8 इंच गीली हो गई है ।अच्छी बरसात से इलाके के किसानों में खुशी का माहौल है और उन्होंने खरीफ फसलों की बुवाई की तैयारियां शुरू कर दी है ।लेकिन कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को फिलहाल बीजों की बुआई न करने की सलाह दी है।


Body:मंदसौर जिले में कल रात से लगातार 15 घंटे तक रुक-रुक कर हुई रिमझिम बरसात से मौसम में ठंडक होने के अलावा खेतों में भी जमीन करीब 8 इंच गीली हो गई है। जून के तीसरे सप्ताह में हुई करीब 4 इंच बरसात से मंदसौर, दलोदा और सीतामऊ तहसील के कई किसान अब खरीफ फसलों की बुवाई करने की तैयारी में जुट गए हैं।किसानों ने अपने खेतों पर पहुंचकर जमीन की नमी का परीक्षण कर लिया है ।उन्होंने बताया कि वातावरण में हुई ठंडक और मौसम के हालात के बाद वे सोयाबीन, मक्का, उड़द और मूंगफली की फसलों की बुवाई करेंगे ।
byte 1:चतर सिंह आंजना ,किसान
byte 2: राम लाल गीर, किसान


Conclusion:मंदसौर जिले में पिछले 15 घंटों के दौरान हुई 4 इंच बरसात को कृषि विभाग के अधिकारियों ने प्री मानसूनी बरसात बताया है उपसंचालक डॉक्टर अजीत सिंह राठौर ने इस बरसात को हाला की खेती किसानी के लिहाज से काफी अच्छा बताया है लेकिन उन्होंने किसानों को फिलहाल बीजों की बुआई न करने की सलाह दी है।
byte 3: डॉ अजीत सिंह राठौर ,उपसंचालक ,कृषि विभाग मंदसौर


विनोद गौड़, रिपोर्टर, मंदसौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.