ETV Bharat / state

रतलाम पुलिस ने बंद करवाए हजारों मोबाइल नंबर, फिशिंग में किए जा रहे थे इस्तेमाल - RATLAM ACTION ON CYBER CRIME

साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल हजारों मोबाइल नंबर बंद कराये गये. इसके साथ त्वरित कार्रवाई के लिए फ्रॉड सेल की शुरुआत की जा रही है.

RATLAM ACTION ON CYBER CRIME
रतलाम पुलिस ने बंद करवाए हजारों मोबाइल नंबर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 8:38 PM IST

रतलाम: साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल करीब साढ़े 4 हजार मोबाइल नंबर पुलिस ने बंद करवा दिए हैं. बताया गया कि रतलाम पुलिस द्वारा जारी किए गए साइबर हेल्पलाइन नंबर पर लगातार साइबर अपराधों की शिकायत मिल रही थी. इनमें सबसे ज्यादा बैंक फ्रॉड की शिकायत शामिल हैं. जिसे देखते हुए रतलाम पुलिस ने इन नंबरों को टेलीकॉम ऑपरेटर से संपर्क कर बंद करवा दिया है. अब इन नंबरों का उपयोग साइबर फ्रॉड में नहीं किया जा सकेगा.

साइबर अपराधियों पर बड़ा प्रहार

पुलिस ने साइबर अपराधियों पर बड़ा प्रहार किया है. राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर के अलावा रतलाम पुलिस ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 7049127420 जारी किया है. जिस पर प्राप्त हो रही शिकायतों में सर्वाधिक शिकायत ऑनलाइन फ्रॉड की सामने आ रही थी. बीते दिनों लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले सामने आने के बाद रतलाम पुलिस ने ऐसे सभी संदिग्ध मोबाइल नंबर, जिसका प्रयोग साइबर फ्रॉड के लिए हुआ है, उन्हें ब्लॉक करवाया है.

RATLAM FRAUD CELL FORMED (ETV Bharat)

फ्रॉड सेल करेगी त्वरित कार्रवाई

रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि "पुलिस लगातार साइबर फ्रॉड में प्रयोग किए जा रहे मोबाइल नंबरों को ट्रैक कर रही है. इसके बाद उन्हें ब्लॉक करवा दिया जा रहा है. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी लगातार साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. प्रतिदिन 4-5 शिकायत केवल साइबर फ्रॉड की ही सामने आ रही है. इसे देखते हुए सायबर सेल के साथ अब फ्रॉड सेल शुरू किया जा रहा है. इसमें केवल ऑनलाइन फ्रॉड को हैंडल किया जाएगा, जिससे त्वरित कार्यवाही की जा सकेगी."

बहरहाल, रतलाम पुलिस की इस कार्रवाई से फिशिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले हजारों मोबाइल नंबरों को अब साइबर ठग इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. वहीं, अभी भी जिन नंबरों से साइबर फ्रॉड का प्रयास किया जा रहा है. वे नंबर भी रतलाम पुलिस की रडार पर हैं.

रतलाम: साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल करीब साढ़े 4 हजार मोबाइल नंबर पुलिस ने बंद करवा दिए हैं. बताया गया कि रतलाम पुलिस द्वारा जारी किए गए साइबर हेल्पलाइन नंबर पर लगातार साइबर अपराधों की शिकायत मिल रही थी. इनमें सबसे ज्यादा बैंक फ्रॉड की शिकायत शामिल हैं. जिसे देखते हुए रतलाम पुलिस ने इन नंबरों को टेलीकॉम ऑपरेटर से संपर्क कर बंद करवा दिया है. अब इन नंबरों का उपयोग साइबर फ्रॉड में नहीं किया जा सकेगा.

साइबर अपराधियों पर बड़ा प्रहार

पुलिस ने साइबर अपराधियों पर बड़ा प्रहार किया है. राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर के अलावा रतलाम पुलिस ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 7049127420 जारी किया है. जिस पर प्राप्त हो रही शिकायतों में सर्वाधिक शिकायत ऑनलाइन फ्रॉड की सामने आ रही थी. बीते दिनों लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले सामने आने के बाद रतलाम पुलिस ने ऐसे सभी संदिग्ध मोबाइल नंबर, जिसका प्रयोग साइबर फ्रॉड के लिए हुआ है, उन्हें ब्लॉक करवाया है.

RATLAM FRAUD CELL FORMED (ETV Bharat)

फ्रॉड सेल करेगी त्वरित कार्रवाई

रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि "पुलिस लगातार साइबर फ्रॉड में प्रयोग किए जा रहे मोबाइल नंबरों को ट्रैक कर रही है. इसके बाद उन्हें ब्लॉक करवा दिया जा रहा है. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी लगातार साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. प्रतिदिन 4-5 शिकायत केवल साइबर फ्रॉड की ही सामने आ रही है. इसे देखते हुए सायबर सेल के साथ अब फ्रॉड सेल शुरू किया जा रहा है. इसमें केवल ऑनलाइन फ्रॉड को हैंडल किया जाएगा, जिससे त्वरित कार्यवाही की जा सकेगी."

बहरहाल, रतलाम पुलिस की इस कार्रवाई से फिशिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले हजारों मोबाइल नंबरों को अब साइबर ठग इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. वहीं, अभी भी जिन नंबरों से साइबर फ्रॉड का प्रयास किया जा रहा है. वे नंबर भी रतलाम पुलिस की रडार पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.