रतलाम: साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल करीब साढ़े 4 हजार मोबाइल नंबर पुलिस ने बंद करवा दिए हैं. बताया गया कि रतलाम पुलिस द्वारा जारी किए गए साइबर हेल्पलाइन नंबर पर लगातार साइबर अपराधों की शिकायत मिल रही थी. इनमें सबसे ज्यादा बैंक फ्रॉड की शिकायत शामिल हैं. जिसे देखते हुए रतलाम पुलिस ने इन नंबरों को टेलीकॉम ऑपरेटर से संपर्क कर बंद करवा दिया है. अब इन नंबरों का उपयोग साइबर फ्रॉड में नहीं किया जा सकेगा.
साइबर अपराधियों पर बड़ा प्रहार
पुलिस ने साइबर अपराधियों पर बड़ा प्रहार किया है. राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर के अलावा रतलाम पुलिस ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 7049127420 जारी किया है. जिस पर प्राप्त हो रही शिकायतों में सर्वाधिक शिकायत ऑनलाइन फ्रॉड की सामने आ रही थी. बीते दिनों लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले सामने आने के बाद रतलाम पुलिस ने ऐसे सभी संदिग्ध मोबाइल नंबर, जिसका प्रयोग साइबर फ्रॉड के लिए हुआ है, उन्हें ब्लॉक करवाया है.
- शादी का इनविटेशन कार्ड जिसे खोलते ही कंगाल हो रहे लोग, क्राइम ब्रांच ने किया आगाह
- शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा और फोन हैकिंग का जाल: 23 ठगों ने उड़ाये थे 5 करोड़ से अधिक रुपये
फ्रॉड सेल करेगी त्वरित कार्रवाई
रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि "पुलिस लगातार साइबर फ्रॉड में प्रयोग किए जा रहे मोबाइल नंबरों को ट्रैक कर रही है. इसके बाद उन्हें ब्लॉक करवा दिया जा रहा है. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी लगातार साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. प्रतिदिन 4-5 शिकायत केवल साइबर फ्रॉड की ही सामने आ रही है. इसे देखते हुए सायबर सेल के साथ अब फ्रॉड सेल शुरू किया जा रहा है. इसमें केवल ऑनलाइन फ्रॉड को हैंडल किया जाएगा, जिससे त्वरित कार्यवाही की जा सकेगी."
बहरहाल, रतलाम पुलिस की इस कार्रवाई से फिशिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले हजारों मोबाइल नंबरों को अब साइबर ठग इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. वहीं, अभी भी जिन नंबरों से साइबर फ्रॉड का प्रयास किया जा रहा है. वे नंबर भी रतलाम पुलिस की रडार पर हैं.