ETV Bharat / state

बच्चे के रोने से परेशान मां ने की थी मासूम की हत्या, एक साल बाद हुआ खुलासा - child

मंदसौर जिले के शामगढ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने एक साल पहले अपने 2 साल के बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी थी. आरोपी महिला ने ऐसा कदम बच्चे के रोने से परेशान होकर उठाया था.

शामगढ़ थाना
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 5:15 AM IST

मंदसौर। जिले के शामगढ क्षेत्र के मेलखेडा गांव में एक साल पुराने अंधे कत्ल का खुलासा हुआ है, जिसमें पता चला है कि 2 साल के मासूम की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी मां ही है. दरअसल महिला बच्चे के रोने से परेशान हो गई थी, इसी के चलते उसने गुस्से में बच्चे का मफलर से गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था.

शामगढ़ थाना
पुलिस के मुताबिक यह घटना 13 मई 2018 की है, जिसमें 2 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत हो गई थी. मौत के बाद पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्चे की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने जांच शुरू कर दी. एक साल तक चली जांच में सामने आया कि बच्चे की हत्या उसकी मां ने ही की है.

मंदसौर। जिले के शामगढ क्षेत्र के मेलखेडा गांव में एक साल पुराने अंधे कत्ल का खुलासा हुआ है, जिसमें पता चला है कि 2 साल के मासूम की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी मां ही है. दरअसल महिला बच्चे के रोने से परेशान हो गई थी, इसी के चलते उसने गुस्से में बच्चे का मफलर से गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था.

शामगढ़ थाना
पुलिस के मुताबिक यह घटना 13 मई 2018 की है, जिसमें 2 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत हो गई थी. मौत के बाद पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्चे की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने जांच शुरू कर दी. एक साल तक चली जांच में सामने आया कि बच्चे की हत्या उसकी मां ने ही की है.
Intro:M.P. गरोठ (मन्दसौर) कलयुगी मां ने की थी अपने ही 2 वर्ष 6 महा मासूम बच्चे गौरव सेन की हत्या ! 1 वर्ष बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ विनोद कुमार सिंह में किया खुलासा ! गांव मैलखैडा थाना शामगढ़ 13 मई 2019 की घटना। मां सोनू सेन पुलिस की गिरफ्त में।Body: कलयुगी माँ ने बेटे का गला दबाया की हत्या
शामगढ
मंदसोर जिले के शामगढ क्षेत्र के मेलखेडा गांव में एक साल पुराने अन्धे कत्ल की एक ऐसी घटना सामने आई ।जिसे हम सोच भी नही सकते थे घटना एक वर्ष पुरानी है। यह घटना 13.05.18 को घटित हुई थी।
हुआ यु की 2 साल 6 माह का बालक गौरव जो की रोता था उसके रोने से उसकी माँ सौनु सेन परेशान थी गौरव की माँ ने सुबह जब उसका पुत्र सो कर उठा तो रोने लगा उसकी मॉं को ये रोज रोज की तरह रोना नागवारा गुजरा ओर गुस्से मै आकर के उसका गला घोटकर हत्या कर दी । मासूम गौरव को मेलखेडा से गरोठ अस्पताल ले जाया गया था जहां डाक्टर ने जांच में इस अन्धे कत्ल का पता चला की इस बालक की हत्या गला घोटने से हुई है । पुलिस ने गम्भीरता से जाँच की तों पता चला की बच्चे की हत्या की गुनेगार उसकी अपनी जन्म देने वाली माँ ही है। शामगढ पुलिस ने मृतक पुत्र गौरव की माँ सौनु सेन को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायलय में पेश किया
बाइट-- एडिशनल एस.पी. गरोठ विनोद कुमार सिंह गरोठ संवाददाता -- जीवन साँँकलाConclusion:लंबे अरसे से हत्या की गुत्थी नहीं सोच पा रही थी जिसे पुलिस ने बारीकी से जांच कर घटना का पर्दाफाश किया और कलयुगी मां को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.