ETV Bharat / state

खेल दिवस: देश-दुनिया में परचम लहराने के बाद अब ओलंपिक पर नीलू की 'नजर' - ओलंपिक की तैयारी कर रही नीलू डोडियाट

मंदौसर की अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नीलू डोडिया विदेश में भारत का परचम लहराने के बाद अब ओलंपिक की तैयारियों में जुट गई हैं. एशिया कप में भारत को सिल्वर दिलाने वाली नीलू ओलंपिक के लिए रोजाना 6 घंटे प्रैक्टिस कर रही हैं, जिनमें उनकी मदद उनके कोच और साथी खिलाड़ी कर रहे हैं.

neelu dodiya
नीलू डोडिया
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 1:04 PM IST

मंदसौर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर हर साल 29 अगस्त को 'राष्ट्रीय खेल दिवस' मनाया जाता है. ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरों के लिए देश और दुनिया के नक्शे पर अहम स्थान रखने वाले मंदसौर जिले ने भी हॉकी की दुनिया में मुकाम हासिल किया है. मंदसौर से 6 से ज्यादा हॉकी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों में जूनियर वर्ग की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीलू डोडिया भी शामिल हैं, जिन्होंने एशिया कप टूर्नामेंट में भारत को दूसरा खिताब दिलाया है.

ओलंपिक पर नीलू की 'नजर'

स्कूल लाइफ में शुरू किया हॉकी का सफर
मंदसौर केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा नीलू डोडिया 2010 में स्कूली जीवन से ही हॉकी में शानदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. पहले साल नीलू ने संभाग और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रदर्शन किया. जिसके लिए प्रदेश सरकार के खेल मंत्रालय की तरफ से उन्हें जूनियर वर्ग खिलाड़ियों की टीम में शामिल करते हुए ग्वालियर गर्ल्स एकेडमी में दाखिला कराया गया.

  • नीलू ने ग्वालियर में रहकर उच्च शिक्षा हासिल की और एकेडमी के कोच परमजीत और वंदना वर्मा ने उन्हें हॉकी के खेल में तमाम बारीकियां सिखाए.
  • साल 2015 में राष्ट्रीय स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं में नीलू डोडिया ने एक बार फिर बाजी मारते हुए 16वां स्थान हासिल किया. जिसके बाद नेशनल एकेडमी ने जूनियर वर्ग की अंडर-18 टीम में शामिल कर एशिया कप खेलने के लिए चयन हुआ.
  • 2016 में एशिया कप प्रतियोगिता के दौरान नीलू ने बैंकॉक में काफी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और इंडिया टीम को सिल्वर अवार्ड से नवाजा गया.
  • नीलू ने ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम में जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन किया.

ओलंपिक है अब लक्ष्य

नीलू डोडिया ओलंपिक खेलों को लेकर काफी गंभीर हैं. उन्होंने अब ओलंपिक अवार्ड जीतने का लक्ष्य तय किया है. मंदसौर के एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में नीलू और उसके सहयोगी खिलाड़ी रोजाना 6 घंटे की प्रैक्टिस कर रहे हैं. नीलू के दो कोच राजीव कुमार और पीके अहिरवार रोजाना नीलू की प्रैक्टिस करा उन्हें ओलंपिक के लिए तैयार कर रहे हैं.

कई छात्र हुए नीलू से प्रभावित
प्रदेश के ग्वालियर गर्ल्स एकेडमी से नीलू डोडिया का चयन होने के बाद मंदसौर के कई छात्र-छात्राओं का रुझान हॉकी की तरफ तेजी से बढ़ा है. नीलू ने भी जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें आगे बढ़ने में काफी मदद की है. हाल ही में मंदसौर से राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रियंका चंद्रावत, अदिति माहेश्वरी और सागु डाबर के अलावा अक्षय दुबे और राकेश दहिया ने भी हॉकी में अव्वल मुकाम हासिल कर देश के साथ-साथ मंदसौर का नाम रोशन किया है.

मंदसौर के कई खिलाड़ी कर रहे देश का नाम रोशन

राकेश दहिया और अक्षय दुबे ने भी नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मंदसौर का नाम रोशन किया है. ये तमाम खिलाड़ी अब रोजाना नीलू डोडिया के साथ 6 घंटे प्रैक्टिस कर उसे ओलंपिक में आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नम आंखों से शहीद मनीष विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें

पिछले एक दशक में मंदसौर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिसके बाद भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने खेल प्रतिभाओं के हित में जिला मुख्यालय पर जिले के खिलाड़ियों को हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान की सौगात दी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस मैदान पर रोजाना 6 घंटे की प्रैक्टिस कर नीलू और उसके खिलाड़ी साथी अब ओलंपिक अवार्ड जीतने की तैयारी कर रहे हैं.

मंदसौर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर हर साल 29 अगस्त को 'राष्ट्रीय खेल दिवस' मनाया जाता है. ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरों के लिए देश और दुनिया के नक्शे पर अहम स्थान रखने वाले मंदसौर जिले ने भी हॉकी की दुनिया में मुकाम हासिल किया है. मंदसौर से 6 से ज्यादा हॉकी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों में जूनियर वर्ग की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीलू डोडिया भी शामिल हैं, जिन्होंने एशिया कप टूर्नामेंट में भारत को दूसरा खिताब दिलाया है.

ओलंपिक पर नीलू की 'नजर'

स्कूल लाइफ में शुरू किया हॉकी का सफर
मंदसौर केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा नीलू डोडिया 2010 में स्कूली जीवन से ही हॉकी में शानदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. पहले साल नीलू ने संभाग और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रदर्शन किया. जिसके लिए प्रदेश सरकार के खेल मंत्रालय की तरफ से उन्हें जूनियर वर्ग खिलाड़ियों की टीम में शामिल करते हुए ग्वालियर गर्ल्स एकेडमी में दाखिला कराया गया.

  • नीलू ने ग्वालियर में रहकर उच्च शिक्षा हासिल की और एकेडमी के कोच परमजीत और वंदना वर्मा ने उन्हें हॉकी के खेल में तमाम बारीकियां सिखाए.
  • साल 2015 में राष्ट्रीय स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं में नीलू डोडिया ने एक बार फिर बाजी मारते हुए 16वां स्थान हासिल किया. जिसके बाद नेशनल एकेडमी ने जूनियर वर्ग की अंडर-18 टीम में शामिल कर एशिया कप खेलने के लिए चयन हुआ.
  • 2016 में एशिया कप प्रतियोगिता के दौरान नीलू ने बैंकॉक में काफी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और इंडिया टीम को सिल्वर अवार्ड से नवाजा गया.
  • नीलू ने ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम में जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन किया.

ओलंपिक है अब लक्ष्य

नीलू डोडिया ओलंपिक खेलों को लेकर काफी गंभीर हैं. उन्होंने अब ओलंपिक अवार्ड जीतने का लक्ष्य तय किया है. मंदसौर के एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में नीलू और उसके सहयोगी खिलाड़ी रोजाना 6 घंटे की प्रैक्टिस कर रहे हैं. नीलू के दो कोच राजीव कुमार और पीके अहिरवार रोजाना नीलू की प्रैक्टिस करा उन्हें ओलंपिक के लिए तैयार कर रहे हैं.

कई छात्र हुए नीलू से प्रभावित
प्रदेश के ग्वालियर गर्ल्स एकेडमी से नीलू डोडिया का चयन होने के बाद मंदसौर के कई छात्र-छात्राओं का रुझान हॉकी की तरफ तेजी से बढ़ा है. नीलू ने भी जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें आगे बढ़ने में काफी मदद की है. हाल ही में मंदसौर से राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रियंका चंद्रावत, अदिति माहेश्वरी और सागु डाबर के अलावा अक्षय दुबे और राकेश दहिया ने भी हॉकी में अव्वल मुकाम हासिल कर देश के साथ-साथ मंदसौर का नाम रोशन किया है.

मंदसौर के कई खिलाड़ी कर रहे देश का नाम रोशन

राकेश दहिया और अक्षय दुबे ने भी नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मंदसौर का नाम रोशन किया है. ये तमाम खिलाड़ी अब रोजाना नीलू डोडिया के साथ 6 घंटे प्रैक्टिस कर उसे ओलंपिक में आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नम आंखों से शहीद मनीष विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें

पिछले एक दशक में मंदसौर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिसके बाद भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने खेल प्रतिभाओं के हित में जिला मुख्यालय पर जिले के खिलाड़ियों को हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान की सौगात दी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस मैदान पर रोजाना 6 घंटे की प्रैक्टिस कर नीलू और उसके खिलाड़ी साथी अब ओलंपिक अवार्ड जीतने की तैयारी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.