मंदसौर। प्रदेश में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं मंदसौर में तेज बारिश की वजह से सभी नदी-नाले उफान पर हैं. जलभराव की वजह से खेती भी चौपट हो गई है और आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.
जिले में बरसात ने पिछले 46 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. औसत बरसात ने यहां 60 इंच के रिकॉर्ड को छू लिया है. लगातार बरसात से जिले में भारी चिंता के हालात बन गए हैं. खेतों में खड़ी तमाम फसलें चौपट हो गई हैं. किसानों ने बताया कि मक्का, सोयाबीन, मूंगफली और तुअर की फसलें चौपट हो गई हैं. कृषि विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा बरसात गरोठ तहसील में दर्ज की गई है. यहां बरसात ने 76 इंच का आंकड़ा पार कर लिया है.