मंदसौर। कोरोना संक्रमण के कारण अब आम लोगों में इस बीमारी का भारी डर बैठ गया है. जिले के कई लोग अब सीजनल बुखार और नॉर्मल सर्दी खांसी के रोगों का भी इलाज करवाने से कतरा रहे हैं. कई लोग सरकारी अस्पतालों में जाने से भी डर रहे हैं.
लिहाजा इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने पहल करते हुए जिले के सभी गांवों और कस्बों में फीवर क्लीनिक की शुरुआत की है. जिले के सभी गांव और कस्बों में स्थित आरोग्य केंद्रों पर 1065 फीवर क्लीनिक शुरू किए गए हैं.
जहां स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता के अलावा डॉक्टर लोगों का रोग उपचार कर रहे हैं. जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा आंगनबाड़ी सेंटरों और आरोग्य केंद्रों पर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक फीवर क्लीनिक शुरू किए गए हैं.
स्वास्थ्य कर्मी हर एक बस्ती में जाकर लोगों को मामूली बुखार, सर्दी, खांसी और लू जैसी नॉर्मल बीमारियों का उपचार कर रहे हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग सभी क्लीनिक पर मरीजों को दवाइयां भी वितरित कर रहा है.
स्वास्थ्य विभाग ने जिले की सभी 9 तहसीलों में 1065 क्लीनिक शुरू किए हैं. 2 दिन पहले शुरू हुई इस योजना के बाद इन सेंटरों पर अब मरीजों की काफी भीड़ नजर आ रही है. इस नजारे से साफ है कि लोग अभी तक कोरोना संक्रमण के डर के कारण बड़े अस्पतालों में इलाज करवाने से भी कतरा रहे थे.