मंदसौर। सुवासरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं चुनावी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने आज दोपहर बाद सभी मीडिया कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग आयोजित की. प्रशासन ने निर्वाचन विभाग की जारी नई गाइडलाइन के अनुसार कोविड-नियमों का पालन करवाने के मुताबिक मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने 388 पोलिंग बूथ बनाए हैं जहां इस बार 2,60,256 मतदाता वोटिंग कर सकेंगे. राज्य निर्वाचन विभाग ने कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए उपचुनाव के लिए नई गाइडलाइन तैयार की है जिसके मुताबिक संक्रमण से बचने के लिए किसी भी मतदान केंद्र पर 1000 से ज्यादा मतदाता मतदान नहीं करेंगे. जिसके बाद प्रशासन ने यहां मतदान केंद्रों के साथ उप केंद्रों की भी स्थापना की है
जिला निर्वाचन विभाग ने दिव्यांग मतदाताओं और 80 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों के लिए इस बार मतदान की अलग से व्यवस्था की है. विधानसभा क्षेत्र से बाहर कामकाज करने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए पोस्टल बैलट की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. बता दें सीतामऊ अनुभाग की इस सीट पर हो रहे चुनाव के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीतामऊ एसडीएम को चुनावी नोडल अधिकारी बनाकर सीतामऊ को आरओ सेंटर बनाया है.
इस सेंटर को मंदसौर जिला मुख्यालय से ऑनलाइन जोड़ दिया गया है ताकि इस पर पूरी तरह मानिटरिंग हो सके. जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज हुई मीटिंग के बाद बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अगले हफ्ते से मतदान दलों की भी मीटिंग होगी.