मंदसौर। जिले की सुवासरा सीट पर उपचुनाव होना है. लिहाजा जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प और एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने अचानक विधानसभा क्षेत्र में पहुंच कर ग्रामीण क्षेत्रों के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने अगले महीने होने वाले मतदान को लेकर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. राज्य निर्वाचन विभाग ने कोरोना संक्रमण से सुरक्षित चुनाव करवाने के कड़े निर्देश जारी किए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र कचनारा, नाहरगढ़, बेटिखेड़ी और खेताखेड़ी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर किस - किस प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं, इसके बारे में जानकारी ली.
दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए उन्होंने सेक्टर ऑफिसर और बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसकी सूचना तुरंत संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को दें. मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए और ग्रामीण जनों से चर्चा कर निर्भीक होकर मतदान करने हेतु उनसे बातचीत भी की.
मतदाताओं को मतदान के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि मतदान हम सबका अधिकार है, इसका उपयोग हमें पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए. मतदान का प्रयोग करें और एक अच्छे नागरिक के रूप में अपनी पहचान स्थापित करें.