मंदसौर। साददा चिटफंड मामला पूरे देश में चर्चित हो चुका है. मामले में प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर ने ममता बनर्जी के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ममता सरकार संघीय ढांचे को ध्वस्त करने की कोशिश कर रही है. जिसे हिंदुस्तान की जनता माफ नहीं करेगी.
उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि बंगाल सरकार पुलिस अधिकारियों का संरक्षण कर रही है. शारदा चिटफंड जैसे घोटाले उजागर होना चाहिये. ममता सरकार की हकीकत जनता के सामने आना चाहिये. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक अपराधी अधिकारी से पूछताछ के लिये सीबीआई को रोका गया है, वो निंदनीय है.
ममता बनर्जी खुद अधिकारी के घर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों का संरक्षण कर रही हैं उससे संदेह उत्पन्य होता है कि मामले में अधिकारी को जांच से क्यों बचाया जा रहा है. ये जांच आखिरी मुकाम तक पहुंचा चाहिये और जिनके भी पैसे मामले में फंसे हैं उनको वो वापस मिलना चाहिये.
प्रजातंत्र की आढ़ में ममता सरकार कृतिम संकट पैदा कर रही है, जिसका लाभ वह लोकसभाच चुनाव में उठा सके, लेकिन पश्विम बंगाल की जनता जानती है कि उनकी गाड़ी कमाई जो चिटफंड कंपनी ने दबाई है. उन्होंने कहा कि मामले में ऐसा लगा जैसे दूसरे देश में सीबीआई पहुंची और उसके साथ ऐसा व्योहार किया हो.
दरअसल, शारदा चिटफंड घोटाले में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार सीबीआई जांच के घेरे में हैं. राजीव कुमार ने ही चिटफंड घोटालों की जांच करने वाली एसआईटी टीम की अगुवाई की थी. साथ ही कहा गया था कि इस जांच के दौरान घोटाला हुआ था. इस कमेटी की स्थापना साल 2013 में की गई थी. अब मामले की जांच सीबीआई कर रही है जिसके कार्य में खुद ममता सरकार बाधा डाल रही है, जिसको लेकर ये बवाल मचा हुआ है.