मंदसौर। मालवा अंचल के मंदसौर-नीमच जिले में लगातार मादक पदार्थ की तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसे लेकर पुलिस लागातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में भानपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा-चूरा की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से वाहन में रखे 4 बोरों में भरे 70 किलो डोडा-चूरा बरामद किया है.
नवागत पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए थे. इस दौरान मंदसौर जिले के भानपुरा थाना पुलिस ने लग्जरी कार से चार बोरों में रखे 70 किलो अवैध डोडा-चूरा जब्त किया है. जिसकी कीमत एक लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है. साथ ही कार से जोधपुर निवासी दो आरोपी सुखराम विश्नोई व सुनील विश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने पूछताछ में पुष्कर बैरागी निवासी रावटी थाना सितामऊ जिला मन्दसौर से मादक पदार्थ लाना बताया है, जबकि एक आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.