ETV Bharat / state

मंडला के घुघरा जल प्रपात में कूद महिला ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस - डायल 100

मंडला में एक महिला ने घुंघरा जल प्रपात में कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

घुघरा जल प्रपात में कूद महिला ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 10:15 PM IST

मंडला। मंडला के थानम गांव के पास बने घुंघरा जल प्रपात में एक महिला ने कूद कर आत्महत्या कर ली. महिला रक्षाबंधन पर अपने मायके बंदरिया गांव आयी थी. पुलिस अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा सकी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

घुघरा जल प्रपात में कूद महिला ने की आत्महत्या

घुघरा जल प्रपात पर घटना के वक्त लोगों की काफी भीड़ थी. लेकिन इसके बाद भी अचानक से महिला ने जल प्रपात में छलांग लगा दी. घटना के बाद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को बाहर निकाला.

महिला का शव स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया. जिसे पोस्टमार्ट के लिए परिजनों सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है आत्महत्या के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है.

मंडला। मंडला के थानम गांव के पास बने घुंघरा जल प्रपात में एक महिला ने कूद कर आत्महत्या कर ली. महिला रक्षाबंधन पर अपने मायके बंदरिया गांव आयी थी. पुलिस अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा सकी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

घुघरा जल प्रपात में कूद महिला ने की आत्महत्या

घुघरा जल प्रपात पर घटना के वक्त लोगों की काफी भीड़ थी. लेकिन इसके बाद भी अचानक से महिला ने जल प्रपात में छलांग लगा दी. घटना के बाद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को बाहर निकाला.

महिला का शव स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया. जिसे पोस्टमार्ट के लिए परिजनों सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है आत्महत्या के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है.

Intro:वॉटर फॉल में कूदकर महिला ने दी जान

एंकर-मंडला जिले के निवास थाना अंतर्गत ग्राम थानमगांव के पास बने जल प्रपात में कूद कर एक महिला ने आत्म हत्या करली थी जिसका शव आज शनिवार को स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की मद्दत से बाहर निकाला गया जो पोस्टमार्ट के बाद परिजनों सौंप दिया।Body:वही मृतिका के परिजनों ने बताया कि हमारी बच्ची शुक्रवार को घर से अपने बड़े पिताजी के लड़कों को राखी बांधने निवास आई हुई थी लेकिन यहाँ कैसे पहुँची उसका पता नही हैं।
थाना प्रभारी अपूर्वा किलेबार ने बताया कि मुक्ति नामक महिला जिले के बम्हनीबंजर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं जो रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने मायके बंदरिया गांव आई हुई थी जिसने घुंघरा जल प्रपात में कूद कर आत्म हत्या करली हैं जिसकी जांच अभी जारी हैं।।

बाइट 1- अपूर्वा किलेवार- थाना प्रभारीConclusion:निवास विधानसभा क्षेत्र के थानमगांव के पास बना घुंघरा जल प्रपात क्षेत्र में पर्यटक स्थल के रूप में चर्चित है जहाँ पर छुटियों के दिन भारी संख्या में पर्यटक छुट्टी मनाने आते हैं, शुक्रवार को भी सैकड़ो की तादात में क्षेत्रीय लोग घूमने के मकसद से आये हुऐ थे और घुंघरा जल प्रपात के सौंदर्य दृश्य को अपने मोबाईल व कैमरे में कैद कर रहें थे, उसी दौरान कुछ लोगो की नजर मुक्ति नामक महिला पर पड़ी तो उस समय यह महिला रोरही थी तो लोगो ने महिला से रोकने कारण पूछा लेकिन मृतिका ने नही बताया और जल प्रपात की तरफ चलती बनी, कुछ देर तक यह महिला जल प्रपात के किनारे बैठी रही। जिसकी जानकारी वहां मौजूद लोगो ने स्थानीय सरपंच को दी सूचना मिलते ही सरपंच भी घटना स्थल पर पहुँचे और दूर से महिला को समझाने की कोशिश करी लेकिन उक्त महिला नही मानी तो सरपंच ने पुलिस का डायल 100 नंम्बर लगाया लेकिन उक्त नंम्बर नही लगा तो वहाँ पर मौजूद कुछ लोगो ने क्षेत्रीय पत्रकारों पूरे मामले की जानकारी दी तो पत्रकारों ने भी स्थानीय पुलिस और डायल 100 नंम्बर लगाया लेकिन किसी का नंम्बर नही लगा, तो पत्रकार ने जल प्रपात किनारे बैठी उक्त महिला का फोटो सोशल मीडिया में इस मक्सद से बायरल कर दिया कि अभी किसी भी पुलिस कर्मी या अधिकारी नंम्बर नही लग रहा हैं तो सायद कोई अधिकारी सोशल मीडिया में देख कर घटना स्थल पर कर इस महिला की जान बचालें, लेकिन उसके बावजूद भी कोई अधिकारी समय रहते घटना स्थल पर नही पहुँचा और आखिर में उस महिला ने जल प्रपात में कूद कर अपनी जान देदी।

बाइट 2- समनु कुलस्ते (सरपंच) थानमगांव

mpc10083
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.