मण्डला। सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते विश्व प्रसिद्ध दिल्ली की लव-कुश रामलीला में अगस्त्य मुनि का किरदार निभाते नजर आएंगे. कुलस्ते को अभिनय का शौक रहा है और वे अपनी पढ़ाई के दौरान नाटकों में भाग लेते रहे हैं.
राम भगवान को अगस्त्य मुनि ने देवी शक्ति प्रदान की थी. जिसका वर्णन रामायण में है और इसी किरदार को दिल्ली की लव-कुश रामलीला में मण्डला के सांसद और मोदी सरकार में मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते निभाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार लव-कुश रामलीला के द्वारा कुलस्ते को इसके लिए प्रस्ताव दिया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. विश्व प्रसिद्ध रामलीला ने उन्हें अगस्त्य मुनि का रोल देने की पूरी तैयारी भी कर ली है. फग्गन सिंह कुलस्ते छात्र जीवन में भी अभिनय के शौकीन रहे हैं.
दिल्ली की लव-कुश रामलीला को एक अलग ही पहचान मिली हुई है और इस ऐतिहासिक रामलीला को देखने बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से लेकर नेता और अभिनेता आते हैं. इस रामलीला के द्वारा हर साल बहुत से नेता-अभिनेता अपना अभिनय का जौहर यहां दिखाते पहले भी नजर आ चुके हैं, जिनमें मनोज तिवारी, प्रकाश जावड़ेकर जैसे नाम शामिल हैं और उनमें एक और नाम फग्गन सिंह कुलस्ते का जुड़ने जा रहा है.