मंडला। कोरोना वायरस के चलते प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. लिहाजा जबलपुर जिले में एक कोरोना संदिग्ध की ट्रेवल हिस्ट्री को देखते हुए एहतियातन निवास तहसील के दो गांवों में आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है. बता दें कोरोना संक्रमित मरीज 19 मार्च को रेडम भजिया गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ था. जिसमें बिशनपुरा गांव के लोग भी मौजूद थे. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन 3 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास में आइसोलेट किया गया है.
इसके अलावा रेडम भजिया और बिशनपुरा गांव में पुलिस ने कोटवारों की मदद से यहां के रास्तों पर नाकाबंदी कर आवागमन को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है.हालांकि जिला प्रशासन के मुताबिक गांव के करीब 136 लोगों की जांच कराई गई थी. जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट सामान्य बताई गई है.लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन्हें होम क्वारेंटाइन में रखा गया है.
जिला प्रशासन के मुताबिक विदेश से आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच की गई है. उन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है. दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कर फॉलोअप किया जा रहा है. कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने जन सामान्य से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न देते हुए लॉकडाऊन का पालन करें.