मंडला। जिले में चल रहीं जनजातियों के लिए योजनाओं की पोल खुल चुकी है. बैगा जनजाति की सैकड़ों महिलाओं को पोषण अनुदान राशि का भुगतान बीते 6 माह से नहीं हो पा रहा है और वे भुगतान के लिए चक्कर काट रहीं हैं. मण्डला जिले के 9 विकासखण्डों के 369 गांवों में 9482 बैगा जनजाति के परिवार रहते हैं.
बैगा जनजाति के लिए अलग से परियोजनाएं चल रहीं हैं. पिछले 6 महीने से इन सैकड़ों महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार रूपये नहीं डाले गए हैं. इन बैगा महिलाओं के परिवार को आर्थिक मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
जिले में कुल 12344 बैगा महिलाओं का रजिस्ट्रेशन बैगा विकास विभाग के पास है, जिनके लिए 2 करोड़ से अधिक राशि के बिल बनाए जाते हैं. विभाग का कहना है कि सरकार की तरफ से अलॉटमेंट नहीं होने से भुगतान नहीं हो पा रहा है. वहीं बहुत सी महिलाओं के आधारकार्ड, बैंक के खातों में गलती जैसी समस्याएं भी हैं.