मंडला। बम्हनी बंजर थाना पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते हुए तीन वाहनों को बरामद किया है, जिसमें से दो बड़े और एक छोटा ट्रक है. पकडी गई सभी गाडियां निवास, मोहगांव, जामगांव के रहने वालों की बताई जा रही हैं, जिन्हें पुलिस ने ग्वारा रोड, लफरा, भड़िया से पकड़ा है. पुलिस ने इन वाहनों को फिलहाल थाने में खड़ा कराया है और अब इस मामले में कार्रवाई के लिए खनिज विभाग अनुमोदित करेगा.
सारी खदानों से रेत निकालना प्रतिबंधित है. बावजूद मंडला जिले और खास तौर पर बम्हनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी रेत की खदानों से रेत की चोरी बहुत आम है. हर अधिकारी और कर्मचारियों को पता होता है बावजूद इसके कार्रवाई बहुत कम होती है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किस की सह पर रेत की चोरी बड़ी आसानी से की जा रही है.