मंडला । कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की स्थिति है, वहीं कुछ लोग लॉकडाउन के दौरान बेवजह घरों से बाहर निकल कर घूम रहें हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने जिले में नगरीय निकाय वाले क्षेत्रों में दो पहिया और चार पहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. केवल जरूरी वस्तुओं के परिवहन और आवश्यक सेवाओं के जुड़े लोगों को लॉकडाउन के दौरान छूट दी गई है.
आमजनता को लॉकडाउन के नियमों के प्रति जागरुक करने और जानबूझकर उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ नैनपुर थाना पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान नैनपुर पुलिस ने बेवजह बाहर घुमने वाले वाहन चालकों को पकड़कर थाने लाया गया और उन्हें कोरोना वायरस से बचाव और लॉकडाउन के नियमों के बारे में समझाइश दी गई. उनकी गलती का एहसास करवाने के बाद उनपर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई, नैनपुर पुलिस ने 25 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की और 7500/- रुपये का जुर्माना वसूल किया .
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा दिये निर्देशों के पालन में एक ओर नैनपुर पुलिस द्वारा लॉकडाउन का पालन करने के लिये लोगों को लगातार समझाइश दी जा रही है. तो वहीं इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई भी जारी है.