ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए पुलिस का पैदल मार्च, दी समझाइश - पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला

कोविड-19 से निपटने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. मंडला के सभी इलाकों में पुलिस ने पैदल मार्च निकाला और लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की सलाह दी.

Police march regarding Corona virus
पुलिस ने किया पैदल मार्च
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 6:35 PM IST

मंडला। प्रदेश भर में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से गृह विभाग ने 9 जुलाई 2020 को निर्देश जारी किए. इन निर्देशों के पालन के लिए रविवार को कई जिलों में स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसी के चलते मंडला पुलिस ने शहर की सड़कों पर पैदल मार्च निकालकर लोगों को संक्रमण से बचाव करने की सलाह दी.

इसी क्रम में रविवार को एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों सहित थाना और चौकी प्रभारियों की टीम के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों और कस्बों में पैदल मार्च करने के निर्देश दिए. एसपी के निर्देश पर आमजन, व्यापारियों और दुकानदारों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जरूरी समझाइश दी गई. चारों अनुभागों के एसडीओपी, थाना और चौकी प्रभारी ने अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च किया.

जनता को किया जागरुक

पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र के राजस्व विभाग, नगर पालिका, पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से क्षेत्र के कस्बों, गांवों और मुख्य बाजारों में पैदल मार्च कर जनता को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी गई. उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलने, अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोने सहित सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी गई.

दुकानदारों को दी गई खास समझाइश

अधिकारियों ने दुकानदारों को विशेष रूप से अपनी दुकानों के बाहर भीड़ एकत्रित नहीं होने देने और सामान बेचते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया. इस दौरान पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा लोगों को समझाइश देने के साथ-साथ जान-बूझकर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही गई.

निर्देशों का पालन नहीं करने पर हुई कार्रवाई

पुलिस ने बिना फेस मास्क लगाए बाजारों में घूमने वाले व्यक्तियों और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की, जिसके तहत 125 से भी अधिक लोगों के चालान काटे गए.

इन्होंने किया पैदल मार्च

मंडला में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एव्ही सिंह के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी और महाराजपुर थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ के साथ मुख्य कस्बों और बाजारों में पैदल भ्रमण कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की समझाइश दी गई. बिछिया अनुभाग में एसडीओपी पुरुषोत्तम मरावी, निवास अनुभाग में एसडीओपी आईपी मंडावी और नैनपुर अनुभाग में एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी द्वारा थाना, चौकी प्रभारियों, राजस्व विभाग, स्वास्थ विभाग, नगर पालिका और पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ-साथ पैदल भ्रमण किया.

पुलिस अधिकारियों और प्रशासन द्वारा जनता को कोविड-19 के चलते उत्पन्न महामारी से निपटने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य परिक्षण, बाहर जिलों से आने वाले संदिग्ध लोगों की चैकिंग, संदिग्ध मरीजों को चिन्हित कर आइसोलेट करने संबंधी कार्रवाई की जानकारी दी गई. लोगों को अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने, धार्मिक आयोजनों को टालने और किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्र नहीं करने की आपील भी की गई.

मंडला। प्रदेश भर में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से गृह विभाग ने 9 जुलाई 2020 को निर्देश जारी किए. इन निर्देशों के पालन के लिए रविवार को कई जिलों में स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसी के चलते मंडला पुलिस ने शहर की सड़कों पर पैदल मार्च निकालकर लोगों को संक्रमण से बचाव करने की सलाह दी.

इसी क्रम में रविवार को एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों सहित थाना और चौकी प्रभारियों की टीम के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों और कस्बों में पैदल मार्च करने के निर्देश दिए. एसपी के निर्देश पर आमजन, व्यापारियों और दुकानदारों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जरूरी समझाइश दी गई. चारों अनुभागों के एसडीओपी, थाना और चौकी प्रभारी ने अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च किया.

जनता को किया जागरुक

पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र के राजस्व विभाग, नगर पालिका, पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से क्षेत्र के कस्बों, गांवों और मुख्य बाजारों में पैदल मार्च कर जनता को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी गई. उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलने, अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोने सहित सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी गई.

दुकानदारों को दी गई खास समझाइश

अधिकारियों ने दुकानदारों को विशेष रूप से अपनी दुकानों के बाहर भीड़ एकत्रित नहीं होने देने और सामान बेचते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया. इस दौरान पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा लोगों को समझाइश देने के साथ-साथ जान-बूझकर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही गई.

निर्देशों का पालन नहीं करने पर हुई कार्रवाई

पुलिस ने बिना फेस मास्क लगाए बाजारों में घूमने वाले व्यक्तियों और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की, जिसके तहत 125 से भी अधिक लोगों के चालान काटे गए.

इन्होंने किया पैदल मार्च

मंडला में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एव्ही सिंह के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी और महाराजपुर थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ के साथ मुख्य कस्बों और बाजारों में पैदल भ्रमण कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की समझाइश दी गई. बिछिया अनुभाग में एसडीओपी पुरुषोत्तम मरावी, निवास अनुभाग में एसडीओपी आईपी मंडावी और नैनपुर अनुभाग में एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी द्वारा थाना, चौकी प्रभारियों, राजस्व विभाग, स्वास्थ विभाग, नगर पालिका और पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ-साथ पैदल भ्रमण किया.

पुलिस अधिकारियों और प्रशासन द्वारा जनता को कोविड-19 के चलते उत्पन्न महामारी से निपटने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य परिक्षण, बाहर जिलों से आने वाले संदिग्ध लोगों की चैकिंग, संदिग्ध मरीजों को चिन्हित कर आइसोलेट करने संबंधी कार्रवाई की जानकारी दी गई. लोगों को अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने, धार्मिक आयोजनों को टालने और किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्र नहीं करने की आपील भी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.