मण्डला: कांग्रेस प्रत्याशी कमल मरावी ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने कांग्रेस जिला कार्यालय के पास एक सभा का आयोजन किया. इस मौके पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे, सभा करने के बाद एक रैली भी निकाली गई जो शहर के चौक-चौराहों से होते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंची.
फग्गन सिंह कुलस्ते के सामने कमल सिंह मरावी पहली बार चुनावी मैदान पर उतरे हैं. कमल सिंह के नामांकन दाखिल करते वक्त मण्डला, डिंडौरी, सिवनी और नरसिंहपुर जिले के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. डिंडौरी से प्रदेश सरकार में मंत्री ओमकार मरकाम के अलावा बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, निवास विधायक अशोक मर्सकोले के साथ पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष शामिल हुए. नामांकन में बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं को देख कांग्रेस प्रत्याशी कमल मरावी काफी उत्साहित दिखे.
कमल मरावी को टिकट दिए जाने को लेकर पार्टी के कुछ दूसरे टिकट के दावेदार रहे नेता नाराज चल रहे हैं. डिंडौरी से गंगाबाई उरैती, रूपा उरैती, ओमकार मरकाम कांग्रेस प्रत्याशी कमल मरावी के खिलाफ खुलकर बोल रही हैं. हालांकि भूपेंद्र बरकड़े और दूसरे नेताओं की नाराजगी पर कमल मरावी का कहना है कि सभी का उनको समर्थन मिल रहा है. उन्होंने इस बार फग्गनसिंह कुलस्ते को हरा कर नया कीर्तिमान रचने का दावा किया है.