मंडला/पन्ना। मिडडे मील व सांझा चूल्हा के काम में लगी महिलाओं में रोष है. ये महिलाएं अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं. महिलाओं ने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इनका कहना है कि मिडिल स्कूल और आंगनबाड़ी के बच्चों को नाश्ते और भोजन के लिये सरकार बहुत कम राशि देती है. ये राशि बहुत ही कम है. सरकार उसमें बढ़ोत्तरी करे. इतनी कम वेतन पर ना ही हम बच्चों का ठीक तरह से पेट भर पा रहे और न ही हमारे परिवार का पोषण हो पा रहा है. आंदोलन कर रही महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती तो वे वे लगातार प्रदर्शन कर भोपाल में आंदोलन की राह पकड़ेंगी. आंदोलनकारी महिला अर्चना सिंगराहा, रानू ठाकुर, लक्ष्मी बैरागी ने अपनी व्यथा मीडिया के सामने बताई.
किसान पर बाघ का हमला : पन्ना जिले में खेत मे काम कर रहे 32 वर्षीय किसान पर घात लगाए बाघ ने हमला कर दिया. आसपास के लोगों ने किसी तरह किसान की जान बचाई. किसान को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र अजयगढ़ का ये मामला है. जिले के उत्तर वन मंडल के वन परिक्षेत्र व थाना अजयगढ़ अन्तर्गत ग्राम थरके पुरवा निवासी किसान धर्मेन्द्र यादव पिता बाबू सिंह यादव पर खेत में घात लगाए बैठे किसान पर जानलेवा हमला कर दिया.
MP: मां तुझे सलाम! अपने बच्चे को बाघ के जबड़े में देखकर महिला ने रखा 'काली' का रूप
आसपास के लोगों ने अस्पताल भेजा : बताया जा रहा है कि किसान शाम को अपने खेत की सिंचाई कर रहा था, तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया. किसी तरह किसान ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गया. पहले तो बाघ ने भाग रहे किसान का पीछा किया लेकिन आसपास के लोगों द्वारा शोर मचाने पर वह जंगल की ओर भाग गया. घायल किसान का कहना है कि बाघ के गले में रेडियो कॉलर बंधा हुआ था. ग्रामीणों द्वारा घायल किसान को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर कर दिया गया.