मंडला। नर्मदा जयंति के अवसर पर शुक्रवार को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल मंडला पहुंचे. यहां वे नर्मदा तट पर संध्या आरती में शामिल हुए. आरती के बाद मंत्री रामखेलावन पटेल ने मीडिया से चर्चा की. जब उनसे पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'महंगाई की बातें झूठी हैं. महंगाई कहीं है ही नहीं.'
'1 रुपए किलो चावल, गेहूं और नमक उपल्बध करा रही सरकार'
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर एक तरफ शनिवार को कांग्रेस ने प्रदेश भर में आधे दिन के बंद का आह्वान किया था, जिसका असर भी देखने को मिला. वहीं दूसरी तरफ महंगाई को लेकर प्रदेश के मंत्री राम खेलावन पटेल ने बड़ा ही गजब बयान दिया है. उनका कहना है कि कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है जबकि महंगाई कहीं है ही नहीं.
कांग्रेस के प्रदेशव्यापी बंद का परसवाड़ा में दिखा असर
उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार जनता को 1 रुपए किलो चावल, गेहूं और नमक उपलब्ध करा रही है. तमाम जन्म से लेकर मृत्यु तक के लिए योजनाएं बनाई हैं, जिसका सीधा लाभ जनता जनार्दन को मिल रहा है. कांग्रेस जब सत्ता में थी तो उसने कभी महंगाई से लड़ने की कोशिश नहीं की.