ETV Bharat / state

अमरकंटक तक विस्तार चाहते हैं नक्सली, संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की खास नजर: DIG - mandla police on alert

नक्सली अपना विस्तार बालाघाट से होते हुए बिछिया और फिर अमरकंटक तक करना चाहते हैं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है.

police seen on naxalities
नक्सलियों पर पुलिस की नजर
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 9:45 PM IST

मंडला। नक्सली अपना विस्तार बालाघाट जिले से होते हुए बिछिया और फिर अमरकंटक तक करना चाहते हैं, जिसकी कोशिश उनके द्वारा लगातार की जा रही है, लेकिन पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. इस मामले को लेकर बालाघाट रेंज के डीआईजी अनुराग शर्मा का कहना है कि, नक्सली अपना आंतक फैलाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

डीआईजी अनुराग शर्मा ने ली थी मीटिंग

बालाघाट रेंज के डीआईजी अनुराग शर्मा ने बिछिया और नैनपुर अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों के साथ-साथ नैनपुर थाना में क्राइम मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ऐसे मामले जो आसानी से सुलझाए जा सकते हैं, उनका निपटारा जल्द से जल्द किया जाए. दूसरी तरफ नक्सलियों के बालाघाट और मंडला में बढ़ते मूवमेंट को लेकर उन्होंने कहा कि, नक्सली अपना विस्तार बालाघाट के बाद बिछिया से होते हुए अमरकंटक तक करना चाह रहे हैं. यही वजह है कि उनके द्वारा लगातार इन इलाकों में मूवमेंट की खबरें मिल रही हैं, लेकिन पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ उनके मंसूबों पर पानी फेर रही है.

नक्सलियों पर पुलिस की नजर

डीआईजी अनुराग शर्मा ने बताया कि, हर तरह से नक्सलियों को रोकने के प्रयास किए जाएंगे. वहीं संवेदनशील इलाकों पर पुलिस द्वारा खास नजर रखी जा रही है, जिसका नतीजा ये हुआ कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 14-14 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों को ढेर कर दिया गया, जो पुलिस की सफलता को दर्शाता है.

मंडला। नक्सली अपना विस्तार बालाघाट जिले से होते हुए बिछिया और फिर अमरकंटक तक करना चाहते हैं, जिसकी कोशिश उनके द्वारा लगातार की जा रही है, लेकिन पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. इस मामले को लेकर बालाघाट रेंज के डीआईजी अनुराग शर्मा का कहना है कि, नक्सली अपना आंतक फैलाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

डीआईजी अनुराग शर्मा ने ली थी मीटिंग

बालाघाट रेंज के डीआईजी अनुराग शर्मा ने बिछिया और नैनपुर अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों के साथ-साथ नैनपुर थाना में क्राइम मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ऐसे मामले जो आसानी से सुलझाए जा सकते हैं, उनका निपटारा जल्द से जल्द किया जाए. दूसरी तरफ नक्सलियों के बालाघाट और मंडला में बढ़ते मूवमेंट को लेकर उन्होंने कहा कि, नक्सली अपना विस्तार बालाघाट के बाद बिछिया से होते हुए अमरकंटक तक करना चाह रहे हैं. यही वजह है कि उनके द्वारा लगातार इन इलाकों में मूवमेंट की खबरें मिल रही हैं, लेकिन पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ उनके मंसूबों पर पानी फेर रही है.

नक्सलियों पर पुलिस की नजर

डीआईजी अनुराग शर्मा ने बताया कि, हर तरह से नक्सलियों को रोकने के प्रयास किए जाएंगे. वहीं संवेदनशील इलाकों पर पुलिस द्वारा खास नजर रखी जा रही है, जिसका नतीजा ये हुआ कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 14-14 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों को ढेर कर दिया गया, जो पुलिस की सफलता को दर्शाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.