मण्डला। विजयदशमी के मौके पर शहर के महात्मा गांधी स्टेडियम के सामने रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जबकि दूसरी तरफ दुर्गा पंडालों में बिराजी मातारानी के हवन के बाद भंडारे और विर्सजन का सिलसिला जारी रहा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों का सैलाब देखने को मिला.
दुर्गा विसजर्न के दौरान लोग नाचते-गाते हुए शहर के मुख्य मार्गों से निकले. रावण दहने के साथ दुर्गा विर्सजन और चल समारोह में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों का तांता लगा रहा.
बाद दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला अल सुबह तक चलता रहा. इस दौरान महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग हजारों की संख्या में दुर्गा विसर्जन में शामिल हुए. यही वजह रही कि नियत कार्यक्रम भी 9 बजे के स्थान पर साढ़े ग्यारह बजे सम्पन्न हो पाया.