ETV Bharat / state

मंडला: डंपर की टक्कर से टूटे बिजली के खम्भे, स्थानीय लोगों की सजगता से टला बड़ा हादसा - गिरफ्तार

जिले के बीजाडांडी क्षेत्र में मार्केट के बीचों-बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर चालक ने बिजली के खम्भे में टक्कर मार दी. जिससे बिजली के खम्भे चलते वाहनों पर गिर पड़े और तारों से चिंगारी निकलने लगी.

डंपर की टक्कर से टूटे बिजली के खम्भे
author img

By

Published : May 1, 2019, 10:28 PM IST

मंडला। जिले के बीजाडांडी क्षेत्र में मार्केट के बीचों-बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर चालक ने बिजली के खम्भे में टक्कर मार दी. जिससे बिजली के खम्भे चलते वाहनों पर गिर पड़े और तारों से चिंगारी निकलने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया.

डंपर की टक्कर से टूटे बिजली के खम्भे


स्थानीय लोगों ने बताया कि मंडला की तरफ से तेज रफ्तार में जबलपुर की ओर जा रहे डंपर ने बीजाडांडी बाजार में लगे बिजली के खम्भों को टक्कर मार दी. जिससे दो बिजली के खम्भे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे गाड़ियों के ऊपर जा गिरे. खम्भे गिरते ही तारों से चिंगारी निकलने लगी. जिससे वाहन में बैठे लोग वाहनों से कूद कर अपनी जान बचाई.
डंपर की टक्कर से जैसे ही बिजली के खम्बे टूट कर रोड पे गिरे वैसे ही स्थानीय लोगों ने अपनी सुझ बुझ से लोगों की मदद की और विद्युत सप्लाई बंद करवाई. पुलिस और विद्युत विभाग को सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची और ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर थाने ले गई. स्थानीय लोगों और पुलिस की सजगता की वजह से बड़ी अनहोनी होने से टल गई.

मंडला। जिले के बीजाडांडी क्षेत्र में मार्केट के बीचों-बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर चालक ने बिजली के खम्भे में टक्कर मार दी. जिससे बिजली के खम्भे चलते वाहनों पर गिर पड़े और तारों से चिंगारी निकलने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया.

डंपर की टक्कर से टूटे बिजली के खम्भे


स्थानीय लोगों ने बताया कि मंडला की तरफ से तेज रफ्तार में जबलपुर की ओर जा रहे डंपर ने बीजाडांडी बाजार में लगे बिजली के खम्भों को टक्कर मार दी. जिससे दो बिजली के खम्भे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे गाड़ियों के ऊपर जा गिरे. खम्भे गिरते ही तारों से चिंगारी निकलने लगी. जिससे वाहन में बैठे लोग वाहनों से कूद कर अपनी जान बचाई.
डंपर की टक्कर से जैसे ही बिजली के खम्बे टूट कर रोड पे गिरे वैसे ही स्थानीय लोगों ने अपनी सुझ बुझ से लोगों की मदद की और विद्युत सप्लाई बंद करवाई. पुलिस और विद्युत विभाग को सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची और ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर थाने ले गई. स्थानीय लोगों और पुलिस की सजगता की वजह से बड़ी अनहोनी होने से टल गई.

Intro:निवास-मंडला मप्र से राहुल सिसौदिया

डम्फर की टक्कर से टूटे बिजली के खम्बे, ग्रामीणों की सजगता से टला बड़ा हादसा

निवास विधानसभा के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में मार्केट के बीचों बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार डम्फर चालक ने बिजली के खम्बे में टक्कर मार दी जिस से बिजली के खम्बे चलते वाहनों पर गिर पड़े और तारो से चिंगारी निकलने लगी जिस कारण वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई और वाहनो में बैठे लोगो ने कूद कर अपनी जान बचाई। खम्बे टूटते ही ब्लॉक मुख्यालय की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई और समूचे ब्लॉक मुख्यालय की लाइट घण्टों बंद रही।Body:स्थानीय लोगो ने बताया मंडला की तरफ से तेज रफ्तार में जबलपुर की ओर जारहे डम्फर ने बीजाडांडी बाजार में लगे बिजली के खम्बो को टक्कर मारदी जिस से दो बिजली के खम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे वाहनों के ऊपर जा गिरे। वाहनों के ऊपर गिरते ही तारो से चिंगारी निकलने लगी जिस से वाहन में बैठे लोग घबरा गये और जैसे तैसे वाहनों से कूद कर अपनी जान बचाई और बताया कि अचानक सोट सर्किट होने से दर्जनों टीवी कूलर पंखा, कम्प्यूटर, खराब हो गये। डम्फर की टक्कर से जैसे ही बिजली के खम्बे टूट कर रोड पे गिरे वैसे ही नगर के जागरूक लोंगो ने अपने साहस और बुध्मानी का परिचय देते हुऐ तत्काल मोर्चा संभाला और विधुत्त कार्यलय फोन कर विधुत्त सफ्लाई बंद कर वाई साथ ही स्थानीय पुलिस को सूचित किया खबर मिलते ही तत्काल प्रभाव से विधुत्त विभाग के कर्मचारी और पुलिस बल घटना स्थल पर पहुँचा और डम्फर चालक को अपनी हिरासत में लेकर डम्फर सहित चालक और क्लीनर को थाने ले गये एवं अवरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू रूप से चालू कराया गया। गनीमत यह रही कि स्थानीय लोगो और पुलिस की सजगता की वजह से बड़ी अनहोनी होने टल गई अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सक्ति थी।

बाइट 1- मोहम्द सफर- व्यापारी Conclusion:विधुत्त विभाग के कर्मचारी व अधिकारियो का कहना हैं कि एक तेज रफ्तार डम्फर चालक ने बिजली के खम्बो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दो बिजली के खम्बे टूट कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जागिरे जिस वजह से काफी देर विधुत्त आपूर्ति बंद रही जिस से विभाग को आर्थिक छति पहुची हैं और डम्फर की टक्कर से जो खम्बे और तार टूटे है। उसके बारे में हमने थाने में शिकायत पत्र दे दिया हैं जितना भी नुकसान होगा हम डम्फर चालक या मालिक से विधुत्त अधिनियम के अनुसार कार्यवाही करने के उपरांत बसूल करेंगे।

बाइट 2- अमरजीत कुमार (जेई) विधुत्त विभाग बीजाडांडी


रिपोर्टर- राहुल सिसौदिया- निवास/ मंडला मप्र
7987536631,
8989707100
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.