मंडला। कोराना वायरस का असर इस बार नवरात्र में भी देखने को मिल रहा है. आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में चैत्र की नवरात्र में बड़ी संख्या में घाट स्थापना और कलश रखे जाते थे. लेकिन इस बार उन सभी देवी स्थानों पर ताले लटके हुए हैं. पुलिस प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि कम से कम इस संकट की घड़ी में सावधानी और समझदारी का परिचय दें और घरों में रहकर इस बार नवरात्र मनाएं.
चैत्र के नवरात्र के पहले दिन शहर के तमाम मंदिरों में भी लॉकडाउन के चलते ताला लगा रहा. सुबह मंदिर में रुकने वाले पुजारी ने ही माता की पूजा-अर्चना की. जबकि जिन मंदिरों में परंपरागत रुप से कलश स्थापना की जाती थी. उन मंदिरों में 11 या 21 कलश रखकर पुजारी नवरात्र की पूजा कर रहे हैं.
मंदिर के पुजारियों का कहना है कि लोगों को समझाया गया है कि अपने घरों में ही पूजा अर्चना कर देश से कोरोना को भगाने में सहभागी बनें. पुलिस प्रशासन भी सभी धार्मिक स्थलों पर भीड़ न बढ़े इस पर नज़र रखे हुए हैं. मंडला कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया ने भी लोगों से अपील की है कोई भी मंदिरों में न जाएं.