मण्डला । दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में नैनपुर किसान यूनियन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और युवक कांग्रेस कमेटी की ओर से नैनपुर थाने के सामने तीन घंटे का चक्का जाम किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर SDM कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा .
मण्डला में कृषि कानूनों के विरोध में और किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेसियों ने तीन घंटे का जाम लगाया. कांग्रेसियों ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार तीनों कृषि सुधार कानून वापस ले, MSP पर कानून बनाया जाए. इसके अलावा पेट्रोल,डीजल,गैस पर लगातार बढ़ रही महंगाई पर भी अंकुश लगाया जाए. किसानों ने बिजली बिल की कीमतों में कमी लाने,पाले से फसल के नुकसान का सर्वे कर मुआवजा देने की भी बात कही.
किसानों का चककजाम करीब 3 घण्टे तक चला. इसके साथ ही कांग्रेस के विभिन्न संगठनों ने भी ब्लॉक स्तर पर जगह जगह धरना प्रदर्शन किया. चक्काजाम कर किसानों का समर्थन और कृषि कानून का विरोध किया.