भोपाल/मंडला। समापन कार्यक्रम के चलते बोट क्लब के आसपास ट्रैफिक रहने की संभावना है. इसी के चलते शहर का रूट डायवर्ट किया गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश मे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान विभिन्न राज्यों के 6 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों में अपना दमखम दिखाया. समापन अवसर से पहले सभी विजेता खिलाड़ियों को सीएम हाउस से बोट क्लब तक रैली निकालकर उनका स्वागत किया जाएगा. यूथ गेम्स के समापन की सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं. वहीं मंडला में गतका एवं थांगता प्रतिस्पर्धाओं का समापन हो गया.
-
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री @ianuragthakur और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री @NisithPramanik मंत्री श्रीमती @yashodhararaje की गरिमामयी उपस्थिति में आज भोपाल मेंं #KIYG2022 का समापन समारोह#KheloIndiaInMP #JansamparkMP pic.twitter.com/Bn7ZoCIwea
— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री @ianuragthakur और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री @NisithPramanik मंत्री श्रीमती @yashodhararaje की गरिमामयी उपस्थिति में आज भोपाल मेंं #KIYG2022 का समापन समारोह#KheloIndiaInMP #JansamparkMP pic.twitter.com/Bn7ZoCIwea
— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 11, 2023मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री @ianuragthakur और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री @NisithPramanik मंत्री श्रीमती @yashodhararaje की गरिमामयी उपस्थिति में आज भोपाल मेंं #KIYG2022 का समापन समारोह#KheloIndiaInMP #JansamparkMP pic.twitter.com/Bn7ZoCIwea
— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 11, 2023
मणिपुर को सर्वाधिक 5 स्वर्ण पदक: खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रदेश के 8 जिलों में होने वाले आयोजनों के अंतर्गत मंडला में गतका एवं थांगता प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया. गतका का आयोजन 2 से 4 फरवरी तथा थांगता का आयोजन 8 से 10 फरवरी तक किया गया. 10 फरवरी को मणिपुर के पारंपरिक खेल थांगता के फाइनल मुकाबलों के साथ प्रतिस्पर्धा का समापन हुआ. प्रतियोगिता में मणिपुर ने सर्वाधिक 5 स्वर्ण पदक जीते. मध्यप्रदेश को एक स्वर्ण एवं 2 रजत पदक प्राप्त हुए.
विजेता खिलाड़ी हुए पुरूस्कृत: केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनू भलावी, नगर पालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, अपर कलेक्टर मीना मसराम, ग्रेंड मास्टर थांगता फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रेमकुमार सिंह सहित अन्य अतिथियों ने विजयी होने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण किया.
Khelo India Youth Games: पदक तालिका में महाराष्ट्र शीर्ष पर कायम, CM शिवराज ने बांटे पुरस्कार
आयोजन से खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा: केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने प्रतिभागियों उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं, इस अवसर पर विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के माध्यम से जिलेवासियों को देश के अन्य राज्यों के खेलों को देखने और समझने का अवसर प्राप्त हुआ है. इस आयोजन से जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन के लिए मंडला का चयन किया जाना जिले के खिलाड़ियों के लिए अच्छे संकेत हैं. यह आयोजन जिलेवासियों के लिए एक नया अनुभव है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रकार के आयोजन से आदिवासी जिले के पारम्परिक खेलों को प्रोत्साहन मिलेगा. ग्रेंड मास्टर थांगता फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रेमकुमार सिंह ने अपने संबोधन में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन की सफलता के लिए स्थानीय लोगों से मिले सहयोग की सराहना की.