मंडला। जिले में सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर हैं और सभी बैंकों में ताले लटके हुए हैं, इन बैंक कर्मचारियों का कहना है कि यदि इनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वो एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
यूनाइटेड बैंक यूनियन के आव्हान पर हफ्ते में 5 डे वर्किंग,7 वें वेतनमान में बढ़ोतरी और स्टाफ की कमी को पूरा करने जैसी मांगों को लेकर मंडला बैंक के कर्मचारी 31 जनवरी और 1 फरवरी को दो दिन की हड़ताल पर चले गए हैं. जिनका कहना है कि सरकार ने अगर हमारी मांगों को नहीं माना तो मार्च महीने में तीन दिन की हड़ताल की जाएगी और इसके बाद भी सरकार मांगों को पूरा नहीं किया तो 1 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी.
बैंक कर्मचारियों का कहना है कि सभी सरकारी बैंक के कर्मचारी कम स्टाफ होने के चलते ओवक टाइम करते हैं, साथ ही नोटबंदी जैसी सरकार की विभिन्न योजनाओं के समय सरकार को पूरा सहयोग भी देते हैं. इसके बाद भी सरकार बैंक के कर्मचारियों के विषय में उदासीन है और लगातार बातचीत के बाद भी उनकी मांगे नहीं मान रही इस लिए उन्हें मजबूरन हड़ताल का सहारा लेना पड़ रहा है.