मंडला। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के मण्डला-रायपुर मार्ग में बिछिया के ग्राम मुर्र्मखाप में एक सड़क दुर्घटना हो गई. जहां तेज रफ्तार एक कार अचानक ही अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे बने गहरे तालाब में जा घुसी. इस कार में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था.
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार ज्यादा थी. जिससे ड्राइवर ने संतुलन ने खो दिया और कार तालाब में जा घुसी. वहीं कार का इंजन स्टार्ट होने की वजह से हॉर्न काफी देर तक बजता रहा. गनीमत ये रही कि दोनों ही कार में बैठे लोग कार से निकलकर तालाब में तैरते हुए सकुशल बाहर निकल गए.
यह घटना चौकी हृदय नगर चौकी अंतर्गत हुई है. जिसके बाद पानी में तैरती हुई कार को बड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है. वहीं पानी में तैरती कार को देखने बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. गनीमत यह रही कि कार पानी के भीतर पलटी वरना दोनों ही लोगों की जान जा सकती थी.