ETV Bharat / state

ससुर ने विधवा बहू के हाथ किए पीले, छोटे बेटे से कराई शादी

खरगोन के सेगांव में विधवा बहू की शादी कराकर ससुर हीरालाल ने एक मिसाल पेश की है. बड़े बेटे की मौत के बाद ससुर ने अपनी विधवा बहू की शादी अपने छोटे बेटे से कराई.

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 8:18 AM IST

Updated : Nov 22, 2019, 12:58 PM IST

नवदंपति

खरगोन। भारतीय समाज में आज भी विधवा महिला की स्थिति अच्छी नहीं है. आज भी उनकी दोबारा शादी को समाज अच्छी नजर से नहीं देखता. उसके ऊपर कई तरह के प्रतिबंध लगा गिए जाते हैं, साथ ही ससुराल और मायके दोनों ही जगह उसे उचित स्थान नहीं मिलता. लेकिन खरगोन के सेगांव में एक ससुर ने मिसाल पेश करते हुए अपनी विधवा बहू की शादी धूमधाम से अपने छोटे बेटे से कराकर एक मिसाल पेश की है.

ससुर ने विधवा बहू के हाथ किए पीले

सेगांव ग्राम पंचायत के हीरालाल राठौर ने अपनी विधवा बहू कल्याणी की शादी छोटे बेटे गणेश से कराई. कुछ समय पहले हीरालाल के बड़े बेटे की करंट लगने से मौत हो गई थी. उसकी दो बेटियां भी हैं. कल्याणी और उसकी बेटियों के हितों को ध्यान में रखकर हीरालाल ने ये फैसला लिया है.

बता दें कि ये शादी रीति-रिवाजों के मुताबिक हुई और पूरे समाज ने इसमें हिस्सा लिया. इसके अलावा अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय विकास महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कन्हैयालाल राठौर, जिला संयोजक मिश्रीलाल राठौर, जिला महामंत्री जयेन्द्र राठौर ने विवाह समारोह में पहुंचकर नवदंपति को आशीर्वाद दिया, साथ ही हीरालाल के इस कदम की प्रशंसा की.

खरगोन। भारतीय समाज में आज भी विधवा महिला की स्थिति अच्छी नहीं है. आज भी उनकी दोबारा शादी को समाज अच्छी नजर से नहीं देखता. उसके ऊपर कई तरह के प्रतिबंध लगा गिए जाते हैं, साथ ही ससुराल और मायके दोनों ही जगह उसे उचित स्थान नहीं मिलता. लेकिन खरगोन के सेगांव में एक ससुर ने मिसाल पेश करते हुए अपनी विधवा बहू की शादी धूमधाम से अपने छोटे बेटे से कराकर एक मिसाल पेश की है.

ससुर ने विधवा बहू के हाथ किए पीले

सेगांव ग्राम पंचायत के हीरालाल राठौर ने अपनी विधवा बहू कल्याणी की शादी छोटे बेटे गणेश से कराई. कुछ समय पहले हीरालाल के बड़े बेटे की करंट लगने से मौत हो गई थी. उसकी दो बेटियां भी हैं. कल्याणी और उसकी बेटियों के हितों को ध्यान में रखकर हीरालाल ने ये फैसला लिया है.

बता दें कि ये शादी रीति-रिवाजों के मुताबिक हुई और पूरे समाज ने इसमें हिस्सा लिया. इसके अलावा अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय विकास महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कन्हैयालाल राठौर, जिला संयोजक मिश्रीलाल राठौर, जिला महामंत्री जयेन्द्र राठौर ने विवाह समारोह में पहुंचकर नवदंपति को आशीर्वाद दिया, साथ ही हीरालाल के इस कदम की प्रशंसा की.

Intro:खरगोन के सेगांवा के हीरालाल राठौड़ के परिवार ने साहसिक फैसला लेते हुए अपनी कल्याणी (विधवा)बहु नर्मदा.(30)का अपने छोटे बेटे गणेश(29)के साथ पूरे रीति रिवाज के साथ पंडित श्री ओमप्रकाश शर्मा विवाह संपन्न कराया। Body: खरगोन जिले के
सेगांवा के रहने वाले हीरालाल राठौड़ के बड़े बेटे सत्यनारायण की गत 05 अक्टूबर 2018 .को घर में ही करंट लगने से मौत हो गई थी |जिससे दो बेटियों मनस्वी(3) व .कौशिकी(1) के सिर से पिता का साया उठ गया। वही असमय पति को खो देने से नर्मदा का जीवन भी अंधकारमय हो गया था |
इस दौरान बहू नर्मदा के पुनर्विवाह के भी प्रस्ताव आये। लेकिन अबोध बेटियों की परवरिश को जीवन का लक्ष्य मानते हुए उसने दूसरी शादी से स्प्ष्ट मना कर दिया। हीरालाल राठौड़ के दूसरे अविवाहित पुत्र गणेश के लिये भी रिश्तों की कमी नही थी। लेकिन दो बेटियों के भविष्य को देखते हुए। समाज की परवाह किये बग़ैर राठौड़ परिवार ने मिल बैठकर कर अपनी कल्याणी बहू का अपने छोटे अविवाहित बेटे के साथ विवाह जैसा साहसिक फैसला लिया | इस हेतु नर्मदा और उसके माता-पिता गणेश राठौड़ व कंचन बाई ,भट्यांण बुजुर्ग से सभी पक्षो पर चर्चा के बाद सहर्ष स्वीकृति मिलते ही आज पूरे रस्मो रिवाज़ के साथ नर्मदा और गणेश दाम्पत्य सूत्र में बंध गए |इस अवसर पर अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय विकास महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कन्हैयालाल राठौर,जिला संयोजक मिश्रीलाल राठौड़,जिला महामंत्री जयेन्द्र राठौड़ ने विवाह समारोह में पहुंचकर नवदम्पति का आशीर्वाद दिया | इस अवसर पर राठौड समाज सहित वर-वधु पक्ष की ओर से बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे | राठौड़ समाज के इस साहसिक फ़ैसले की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही हैं |
बाइट- कन्हैया लाल राठौड़ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राठौड़ समाजConclusion:
Last Updated : Nov 22, 2019, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.