खरगोन। भारतीय समाज में आज भी विधवा महिला की स्थिति अच्छी नहीं है. आज भी उनकी दोबारा शादी को समाज अच्छी नजर से नहीं देखता. उसके ऊपर कई तरह के प्रतिबंध लगा गिए जाते हैं, साथ ही ससुराल और मायके दोनों ही जगह उसे उचित स्थान नहीं मिलता. लेकिन खरगोन के सेगांव में एक ससुर ने मिसाल पेश करते हुए अपनी विधवा बहू की शादी धूमधाम से अपने छोटे बेटे से कराकर एक मिसाल पेश की है.
सेगांव ग्राम पंचायत के हीरालाल राठौर ने अपनी विधवा बहू कल्याणी की शादी छोटे बेटे गणेश से कराई. कुछ समय पहले हीरालाल के बड़े बेटे की करंट लगने से मौत हो गई थी. उसकी दो बेटियां भी हैं. कल्याणी और उसकी बेटियों के हितों को ध्यान में रखकर हीरालाल ने ये फैसला लिया है.
बता दें कि ये शादी रीति-रिवाजों के मुताबिक हुई और पूरे समाज ने इसमें हिस्सा लिया. इसके अलावा अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय विकास महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कन्हैयालाल राठौर, जिला संयोजक मिश्रीलाल राठौर, जिला महामंत्री जयेन्द्र राठौर ने विवाह समारोह में पहुंचकर नवदंपति को आशीर्वाद दिया, साथ ही हीरालाल के इस कदम की प्रशंसा की.