ETV Bharat / state

आठवीं फेल को 4 हजार रुपए प्रति माह पर रखने वाले शिक्षक निलंबित, कलेक्टर ने की कार्रवाई - Teacher suspended

आठवीं फेल युवक को 4 हजार रुपए प्रति माह पर रखने वाले शिक्षक रामेश्वर रावत और झबर सिंह चौहान को पद से निलंबित कर दिया है.

DURING-THE-INSPECTION-8TH-FAIL-WAS-FOUND-TO-BE-TEACHING-CHILDREN-IN-PLACE-OF-TEACHER
शिक्षक की जगह छात्रों को पढ़ाता मिला आठवीं फेल
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 11:27 PM IST

खरगोन। ग्राम पंचायत देवली के प्राथमिक विद्यालय में 8वीं फेल को भाड़े पर रखने वाले शिक्षक पर गाज गिर गई है. शिक्षक रामेश्वर रावत और झबर सिंह चौहान को कलेक्टर राहुल चौहान ने निलंबित कर दिया है. बता दें कि कलेक्टर राहुल चौहान औचक निरीक्षण करने प्राथमिक विद्यालय पहुंचे थे. जहां औचक निरीक्षण में पाया गया था कि आठवीं फेल युवक छात्रों को पढ़ा रहा था. जबकि प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षकों की नियुक्ति है.

Teacher suspended for keeping eighth felon at 4 thousand rupees per month
दो शिक्षकों पर गिरी गाज

खास बात ये है कि शिक्षक ने युवक को चार हजार रूपए प्रति माह पर भाड़े पर रखा हुआ था. जो रोज स्कूल आकर बच्चों को पढ़ा रहा था. ये खुलासा उस वक्त हुआ जब प्रभारी तहसीलदार राहुल चौहान औचक निरीक्षण करने प्राथमिक विद्यालय पहुंचे.

पढ़े पूरी खबर:-शिक्षा का हाल 'बेहाल', सरकारी स्कूल में शिक्षक की जगह छात्रों को पढ़ाता मिला आठवीं फेल

खरगोन। ग्राम पंचायत देवली के प्राथमिक विद्यालय में 8वीं फेल को भाड़े पर रखने वाले शिक्षक पर गाज गिर गई है. शिक्षक रामेश्वर रावत और झबर सिंह चौहान को कलेक्टर राहुल चौहान ने निलंबित कर दिया है. बता दें कि कलेक्टर राहुल चौहान औचक निरीक्षण करने प्राथमिक विद्यालय पहुंचे थे. जहां औचक निरीक्षण में पाया गया था कि आठवीं फेल युवक छात्रों को पढ़ा रहा था. जबकि प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षकों की नियुक्ति है.

Teacher suspended for keeping eighth felon at 4 thousand rupees per month
दो शिक्षकों पर गिरी गाज

खास बात ये है कि शिक्षक ने युवक को चार हजार रूपए प्रति माह पर भाड़े पर रखा हुआ था. जो रोज स्कूल आकर बच्चों को पढ़ा रहा था. ये खुलासा उस वक्त हुआ जब प्रभारी तहसीलदार राहुल चौहान औचक निरीक्षण करने प्राथमिक विद्यालय पहुंचे.

पढ़े पूरी खबर:-शिक्षा का हाल 'बेहाल', सरकारी स्कूल में शिक्षक की जगह छात्रों को पढ़ाता मिला आठवीं फेल

Intro:खरगोन जिले के विकासखंड के किराडीया फाल्या , मे आकस्मिक निरक्षण मे
अनुपस्थित पाये गए शिक्षक , रामेश्वर रावत , झबर सिह चौहान तत्काल प्रभाव से निलंबित ,,,,, शिक्षकों ने चार हजार प्रतिमाह पर आठवीं फेल को भाड़े पर रखा थाBody:खरगोन जिले के विकासखंड के किराडीया फाल्या , मे आकस्मिक निरक्षण मे
अनुपस्थित पाये गए शिक्षक , रामेश्वर रावत , झबर सिह चौहान तत्काल प्रभाव से निलंबित ,,,,, शिक्षकों ने चार हजार प्रतिमाह पर आठवीं फेल को भाड़े पर रखा थाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.