खरगोन। ग्राम पंचायत देवली के प्राथमिक विद्यालय में 8वीं फेल को भाड़े पर रखने वाले शिक्षक पर गाज गिर गई है. शिक्षक रामेश्वर रावत और झबर सिंह चौहान को कलेक्टर राहुल चौहान ने निलंबित कर दिया है. बता दें कि कलेक्टर राहुल चौहान औचक निरीक्षण करने प्राथमिक विद्यालय पहुंचे थे. जहां औचक निरीक्षण में पाया गया था कि आठवीं फेल युवक छात्रों को पढ़ा रहा था. जबकि प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षकों की नियुक्ति है.
खास बात ये है कि शिक्षक ने युवक को चार हजार रूपए प्रति माह पर भाड़े पर रखा हुआ था. जो रोज स्कूल आकर बच्चों को पढ़ा रहा था. ये खुलासा उस वक्त हुआ जब प्रभारी तहसीलदार राहुल चौहान औचक निरीक्षण करने प्राथमिक विद्यालय पहुंचे.
पढ़े पूरी खबर:-शिक्षा का हाल 'बेहाल', सरकारी स्कूल में शिक्षक की जगह छात्रों को पढ़ाता मिला आठवीं फेल