ETV Bharat / state

शिवडोले महोत्सव में गायक मुकेश पंचोली- शहनाज अख्तर ने बाधां समां, देखें वीडियो

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 8:01 PM IST

खरगोन में शिवडोले महोत्सव में इंडियन आइडल विजेता मुकेश पंचोली और शहनाज अख्तर ने अपने गीतों से समा बांधा. विधायक के आमंत्रण पर दोनों गायक इस उत्सव में प्रस्तुति देने पहुंचे थे.

मुकेश पंचोली और शहनाज अख्तर

खरगोन| निमाड़ को पहचान देने वाले इंडियन आइडल विजेता और बॉलीवुड में पार्श्व गायक मुकेश पंचोली ने इस बार शिवडोले में समां बांध दिया. उनके अलावा गायिका शहनाज अख्तर ने भी अपने गीतों पर लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया. दोनों गायकों से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की.


ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुकेश ने कहा कि वे देश- विदेश में कई कार्यक्रम कर चुके हैं. लेकिन हिंदुस्तान की बात ही अलग है और हिंदुस्तान में भी निमाड़ क्षेत्र का अलग ही मज़ा है. मुकेश ने बताया कि उन्हें शिवडोले आकर बहुत अच्छा लगा. वे अपने गांव में राखी मनाने आये थे. जहां विधायक रवि जोशी द्वारा शिवडोले महापर्व कि जानकारी मिलने पर वे यहां अपनी प्रस्तुति देने आए.

गायकों ने शिवडोल में बांधा समा


मुकेश ने बताया कि म्यूज़िक इंडस्ट्री में उन्हें शुरुआती दौर में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. निमाड़ से ही प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार भी थे. उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया था, लिहाजा उनको ध्यान में रखकर वे भी आगे बढ़ते रहे. मुकेश ने कहा कि अगर आप में काबिलियत है तो मुंबई एक्सेप्ट कर ही लेती है.


वहीं शहनाज अख्तर ने भी ईटीवी भारत से चर्चा में कहा कि उनका सौभाग्य है, कि उन्हें खरगोन आने मिला है. शहनाज ने कहा कि पूरा शहर अपना काम छोड़कर शिव भक्ति में लीन हो गया, इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. शहनाज ने कहा कि उन्हें खुशी है इस कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया गया. बता दें शिवडोले का जिले में विशेष महत्व हैं. इस महोत्सव में आसपास क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.

खरगोन| निमाड़ को पहचान देने वाले इंडियन आइडल विजेता और बॉलीवुड में पार्श्व गायक मुकेश पंचोली ने इस बार शिवडोले में समां बांध दिया. उनके अलावा गायिका शहनाज अख्तर ने भी अपने गीतों पर लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया. दोनों गायकों से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की.


ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुकेश ने कहा कि वे देश- विदेश में कई कार्यक्रम कर चुके हैं. लेकिन हिंदुस्तान की बात ही अलग है और हिंदुस्तान में भी निमाड़ क्षेत्र का अलग ही मज़ा है. मुकेश ने बताया कि उन्हें शिवडोले आकर बहुत अच्छा लगा. वे अपने गांव में राखी मनाने आये थे. जहां विधायक रवि जोशी द्वारा शिवडोले महापर्व कि जानकारी मिलने पर वे यहां अपनी प्रस्तुति देने आए.

गायकों ने शिवडोल में बांधा समा


मुकेश ने बताया कि म्यूज़िक इंडस्ट्री में उन्हें शुरुआती दौर में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. निमाड़ से ही प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार भी थे. उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया था, लिहाजा उनको ध्यान में रखकर वे भी आगे बढ़ते रहे. मुकेश ने कहा कि अगर आप में काबिलियत है तो मुंबई एक्सेप्ट कर ही लेती है.


वहीं शहनाज अख्तर ने भी ईटीवी भारत से चर्चा में कहा कि उनका सौभाग्य है, कि उन्हें खरगोन आने मिला है. शहनाज ने कहा कि पूरा शहर अपना काम छोड़कर शिव भक्ति में लीन हो गया, इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. शहनाज ने कहा कि उन्हें खुशी है इस कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया गया. बता दें शिवडोले का जिले में विशेष महत्व हैं. इस महोत्सव में आसपास क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.

Intro:खरगोन के ऐतिहासिक शिवडोले में वालीवुड के पार्श्व गायक और इंडियन आइडोल फेम मुकेश पंचोली खरगोन पहुंचे ओर अपनी प्रस्तुतियों से समाँ बंधा।
वालीवुड पार्श्व गायक मुकेश पंचोली ने दी प्रस्तुति
बाकी लिखने का कार्य वही करे।
exclusiv


Body:खरगोन जिले में अपने आप मे विशेष महत्व रखता है और जिसमे निमाड़ को पहचान देने वाले इंडियन आइडोल विजेता और वालीवुड में पार्श्व गायक मुकेश पंचोली ने इस शिव डोले में समां बांधा जिसे सुनने के लिए हजारों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान etv भारत ने खास चर्चा की। जिसमे मुकेश ने कहा कि मैने देश विदेश में अपनी प्रस्तुति दी है। परन्तु हिंदुस्तान की बात ही अलग है। मुझे शिवड़ोले में आकर बहुत अच्छा लगा है। मैं अपने गांव में राखी मनाने आया था। खरगोन विधायक रवि जोशी ने किसी परिचित के मोबाइल पर सूचना दिलवाई थी। चूंकि शिवड़ोले का जिले में विशेष महत्व है। इसलिए मैंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। पूछने पर की शुरुआती दौर में किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा। जिसके जवाब में कहा कि हमारे निमडा के किशोर कुमार भी थे उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया। मेने भी बहुत स्ट्रगल किया। परन्तु मुम्बई सबको एक्सेप्ट कर लेती है। आपमे काबिलियत होना चाहिए।
बाइट- मुकेश पंचोली पार्श्व गायक


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.