खरगोन। खरगोन के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने गिट्टी खदान पहुंचकर, वहां खड़े डंपरो में तोड़फोड़ कर दी.
आर्थिक सहायता की मांग
दरअसल, यह घटना ग्राम पंचायत सुरपाला की है. बाइक सवार की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने गिट्टी खदान पहुंचकर, वहां खड़े डंपर में तोड़फोड़ कर दी. ग्राम पंचायत सुरपाला के उपसरपंच जयसवाल ने बताया कि हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गिट्टी खदान पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की है. ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिजनों को गिट्टी खदान मालिक की ओर से आर्थिक सहायता दी जाए.
डंपर ने गाड़ी को मारी जोरदार टक्कर, चालक की मौत
जांच में जुटी पुलिस
एएसपी सिटी नीरज चौरसिया ने बताया कि बीती रात सुरपाला के समीप एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. साथ ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है वही तोड़फोड़ के मामले में अभी तक किसी की शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी .