खरगोन। सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिले को ओडीएफ घोषित हुए 3 वर्ष हो गए हैं, लेकिन आज भी लोग बाहर शौच के लिए जाते हैं. मोतीपुरा क्षेत्र में शौचालय बनने के बाद भी कोई रख- रखाव या सुविधा नहीं है. शौचालय पूरी तरह से चोक हो गए हैं और वहां पानी की कोई व्यवस्था भी नहीं है, जिसके चलते लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं.
वहीं सफाई की बात की जाए तो हालात बद से बदतर नजर आता है. कई जगहों पर न तो सड़कों की सफाई की जा रही है और ना ही नालियों की. क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने कचरा वाहन की सुविधा भी नहीं है. लोगों का कहना है कि नालियों की सफाई नहीं होने से क्षेत्र में घुटनों तक पानी भर जाता है, जिससे आने- जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.