खरगोन। खरगोन से चोरी के दो मामले सामने आए हैं. पहला एक आरटीओ ऑफिस में चोरी करते आरोपी पकड़ा गया, तो वहीं दूसरी जगह पैसों से भरी थैली लेकर चोर मौके से फरार हो गया है. आरटीओ कार्यालय सहायक अधिकारी प्रकाश श्रीवास्तव के अनुसार, शासकीय दस्तावेज खिड़की तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया था. उनका कहना है कि, हमारे चौकीदार की सजगता से चोर पकड़े गए. (khargone theft at rto office)
आरटीओ ऑफिस में चोरी का प्रयास: खरगोन जिले के आरटीओ कार्यालय के पुराने भवन से कबाड़ बेचने वाले कबादियों ने दस्तावेज चोरी करने का प्रयास किया. घटना के बाद चौकीदार द्वारा पुलिस को बुलाया गया था. पुलिस आरोपियों को थाने लेकर आई और एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में भी चोरी जैसी वारदातों में संलिप्त रहे हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.
पैसों से भरी थैली चोर लेकर फरार: खरगोन के कोतवाली थाना अंतर्गत तीन लाख से भरी थैली बदमाश उड़ाने में कामयाब हो गए. शहर के बिस्टान रोड तिराहे पर एक ठेकेदार तीन लाख रुपए एक थैली में ले कर जा रहा था. इसी दौरान बिस्टान रोड तिराहे पर उनके दोस्त मिल गए, जहां वे रूक कर उनसे बात करने लगे. इसी दौरान एक अज्ञात बदमाश ठेकेदार से थैली लेकर फरार हो गया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई कि जा रही है.(khargone badmash theft bag full of money)