खरगोन। जिले के चैनपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक खेत से साढ़े सात लाख का गांजा पकड़ा है. एएसपी देहात जितेन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि बीते कई दिनों से चैनपुर थानांतर्गत गांजे की खेती होने की सूचना मिल रही थी. जिस पर दो थानों की टीम ने कार्रवाई करते हुए हुए घेराबंदी कर एक आरोपी गिरफ्तार को कर लिया है. वहीं 1 आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया.
- घेराबंदी के लिए लगाई दो थानों की पुलिस
एडिशनल एसपी देहात जितेंद्र सिंह ने बताया कि चैनपुर थाना प्रभारी को सूचना मिली कि ग्राम कोटबेड़ा में एक प्याज के खेत मे गांजे की फसल खड़ी है. जिस पर एसपी शैलेन्द्र सिंह के निर्देश पर थाना भगवानपुरा और थाना चैनपुर की संयुक्त टीम बनाई. इस टीम ने बताए स्थान पर दबिश दी. वहां से खेत में लगे गांजे के 750 पौधे जिनका वजन 155 किलोग्राम और बाजार मूल्य साढ़े सात लाख रुपए है उसे जब्त किया.
भोपाल पुलिस ने पकड़ा 40 लाख का गांजा, पांच तस्कर गिरफ्तार
- पत्नी गिरफ्तार, पति फरार
एएसपी ने बताया कि दबिश वाले स्थान से परिवर्तित नाम मुंदीबाई को गिरफ्तार किया. वहीं पति गोरेलाल उम्र 45 वर्ष जंगल की झाड़ियों के चलते फरार हो गया. गिरफ्त में आने के बाद पूछताछ में मुंदीबाई ने फरार व्यक्ति गोरेलाल को अपना पति बताया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.