खरगोन। जिला चिकित्सालय सहित जिले में डॉक्टरों की कमी को लेकर कई बार शासन को सूचित किया गया, जिसका असर अब देखने को मिला है. सीएमएचओ डॉक्टर रजनी डावर ने बताया कि ये सही है कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी थी. स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने जिले को 57 डॉक्टर दिए हैं, जिससे दूरस्थ अंचलों के पीएससी सेंटर तक डॉक्टर पहुंच चुके हैं.
वहीं खरगोन में चार एमडी बड़वाह में पैथोलॉजी स्टाफ भी आया है. नवंबर में 19 डॉक्टर आए थे, साथ ही आज 22 डॉक्टरों ने ज्वाइन किया है. 17 डॉक्टर कॉन्टैक्ट बेस पर भी जल्द नियुक्ति किए जाने हैं. डॉक्टरों की कमी से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. अब जिले में डॉक्टरों की कमी को पूरा कर लिया गया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग अच्छे से काम कर पाएगा.