ETV Bharat / state

Khandva News: किसानों को रुला रहा प्याज, उचित दाम नहीं मिलने से नालों में बहाया

author img

By

Published : May 18, 2023, 10:53 PM IST

खंडवा के किसानों को प्याज का सही दाम नहीं मिलने के कारण नालों में फेंकी जा रही है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में हुई बेमौसम बारिश प्याज की खेती करने वाले किसानों के लिए मुसीबत बन गई, जिसके कारण प्याज सड़ गई थी.

Khandva News
किसानों को रुला रहा प्याज
किसानों को रुला रहा प्याज

खंडवा। जिले के किसानों को प्याज रुला रहा है. प्याज के दाम नहीं मिलने से किसान इस कदर परेशान हो गए हैं कि उनके सामने प्याज को फेंकने के अलावा दूसरा चारा नहीं बचा है. किसानों ने नालों में प्याज फेंकी है तो कहीं पर प्याज को लोगों में बटवा दिया. कुछ ऐसे भी किसान हैं जिन्होंने खेत में ही प्याज पर हल चढ़ा दिए, क्योंकि जितनी लागत है, उससे कहीं ज्यादा खर्च उन्हें प्याज को निकालकर मंडी पहुंचाने में लगा है. वहीं, मुफ्त में प्याज मिलने पर लोग भी टूट पड़े और थेलियों में भर-भर कर ले ले गए.

प्याज का सही दाम न मिलने से किसान परेशानः बता दें कि जिले में पिछले कुछ दिनों में हुई बेमौसम बारिश प्याज की खेती करने वाले किसानों के लिए मुसीबत बन गई. दरअसल बारिश की वजह से प्याज की फसल पूरी तरह से खराब हो गई. नौबत यह है कि किसान फसल को निकालने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. प्याज को खेत में ही सड़ा दे रहे हैं. वहीं वे किसान जिन्होंने खेतों से प्याज निकाल लिए है, उन्हें सही दाम नहीं मिल रहा है, जिसके कारण वह अधिक परेशान है. इसके चलते परेशान किसानों ने प्याज का भंडारा कर दिया और लोगों को मुफ्त में प्याज बांट दी.

मंडी में प्याज के भाव एक रुपयेः किसानों का कहना है कि प्याज की फसल पर बीज सहित करीब 60 से 80 हजार रुपये लागत आती है, लेकिन इस बार नौबत यह आ गई है कि लागत तक नहीं निकल रही है. फिलहाल मंडी में प्याज के भाव एक रुपये है. ऐसे किसान प्याज मंडी लाने से कही ज्यादा उसे फेंकना उचित समझ रहे हैं. वहीं, प्याज के सही दाम न मिलने के कारण व्यापारी भी परेशान हैं. दूसरे प्रदेशों की मंडी में 5 से 6 रुपये तक भाव मिल रहे है. इसके बाद भी प्याज मंडी पहुंचने से पहले ही खराब हो रही है.

बारिश की वजह से प्याज हुई खराबः किसान भाष पटेल ने बताया कि 4 एकड़ में प्याज लगाया था, लेकिन बारिश में प्याज की फसल पूरी खराब हो गई. उन्होंने कहा कि प्याज को निकालकर मंडी लाता तो करीब एक लाख रुपये खर्चा आता. इससे मैं और कर्ज में डूब जाता. वहीं प्रशासन ने अभी तक सर्वे तक नहीं किया है. वहीं व्यापारी मुन्ना भाई का कहना है कि बारिश की वजह से प्याज खराब हो गई है. देश भर में मंडियों में प्याज पहुंचाने में 3 दिन लग जाता है. इस बीच प्याज गाड़ी में ही खराब हो रही है.

किसानों को रुला रहा प्याज

खंडवा। जिले के किसानों को प्याज रुला रहा है. प्याज के दाम नहीं मिलने से किसान इस कदर परेशान हो गए हैं कि उनके सामने प्याज को फेंकने के अलावा दूसरा चारा नहीं बचा है. किसानों ने नालों में प्याज फेंकी है तो कहीं पर प्याज को लोगों में बटवा दिया. कुछ ऐसे भी किसान हैं जिन्होंने खेत में ही प्याज पर हल चढ़ा दिए, क्योंकि जितनी लागत है, उससे कहीं ज्यादा खर्च उन्हें प्याज को निकालकर मंडी पहुंचाने में लगा है. वहीं, मुफ्त में प्याज मिलने पर लोग भी टूट पड़े और थेलियों में भर-भर कर ले ले गए.

प्याज का सही दाम न मिलने से किसान परेशानः बता दें कि जिले में पिछले कुछ दिनों में हुई बेमौसम बारिश प्याज की खेती करने वाले किसानों के लिए मुसीबत बन गई. दरअसल बारिश की वजह से प्याज की फसल पूरी तरह से खराब हो गई. नौबत यह है कि किसान फसल को निकालने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. प्याज को खेत में ही सड़ा दे रहे हैं. वहीं वे किसान जिन्होंने खेतों से प्याज निकाल लिए है, उन्हें सही दाम नहीं मिल रहा है, जिसके कारण वह अधिक परेशान है. इसके चलते परेशान किसानों ने प्याज का भंडारा कर दिया और लोगों को मुफ्त में प्याज बांट दी.

मंडी में प्याज के भाव एक रुपयेः किसानों का कहना है कि प्याज की फसल पर बीज सहित करीब 60 से 80 हजार रुपये लागत आती है, लेकिन इस बार नौबत यह आ गई है कि लागत तक नहीं निकल रही है. फिलहाल मंडी में प्याज के भाव एक रुपये है. ऐसे किसान प्याज मंडी लाने से कही ज्यादा उसे फेंकना उचित समझ रहे हैं. वहीं, प्याज के सही दाम न मिलने के कारण व्यापारी भी परेशान हैं. दूसरे प्रदेशों की मंडी में 5 से 6 रुपये तक भाव मिल रहे है. इसके बाद भी प्याज मंडी पहुंचने से पहले ही खराब हो रही है.

बारिश की वजह से प्याज हुई खराबः किसान भाष पटेल ने बताया कि 4 एकड़ में प्याज लगाया था, लेकिन बारिश में प्याज की फसल पूरी खराब हो गई. उन्होंने कहा कि प्याज को निकालकर मंडी लाता तो करीब एक लाख रुपये खर्चा आता. इससे मैं और कर्ज में डूब जाता. वहीं प्रशासन ने अभी तक सर्वे तक नहीं किया है. वहीं व्यापारी मुन्ना भाई का कहना है कि बारिश की वजह से प्याज खराब हो गई है. देश भर में मंडियों में प्याज पहुंचाने में 3 दिन लग जाता है. इस बीच प्याज गाड़ी में ही खराब हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.