खरगोन। CAA कानून को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी को देखते हुए जिले में भारत सुरक्षा मंच ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान लोगों को CAA कानून के बारे में जानकारी दी गई. वहीं इस तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर कानून का समर्थन किया.
नागरिकता देने का कानून है CAA
CAA कानून के समर्थन में हजारों लोगों नें हाथों में तिरंगा लिया. इस रैली में पहुंचे लोगों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लाया गया CAA कानून लोगों को नागरिकता देने वाला है, लोगों की नागरिकता छिनने वाला नहीं. ETV भारत से बातचीत के दौरान महिला और पुरुषों ने कहा कि ये जो नया कानून आया है वो कानून किसी भी दृष्टि से नागरिकता चुनने का हक नहीं देता है.
सबको करना चाहिए समर्थन
राजस्थान से आए एक युवक ने बताया कि वो जैसलमेर का रहने वाला है. पीएम मोदी द्वारा लाया गया CAA कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों को नागरिकता देगा. साथ ही उन लोगों को नागरिकता मिलनी चाहिए क्योंकि वहां बहन-बेटियों के साथ बुरा बर्ताव होता है, जिससे वे भारत में शरण लेना चाहते हैं.
विपक्ष का काम है विरोध करना
तिरंगा यात्रा में शामिल हुए पूर्व सैनिक आजाद खान ने बताया कि हमारे यहां विपक्ष का काम विरोध करना है. विरोध करने से पहले कानून को समझना चाहिए. लेकिन बिना समझे विरोध करना सही नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लाया गया कानून सही है.